सलमान खान ने ही ऑटोट्यून के साथ मिलकर ये गाना गाया भी है. हालांकि ऑटोट्यून कानाम क्रेडिट्स में कहीं नहीं दिखता. हैरानी सिर्फ इस बात पर ही नहीं. आप यूट्यूब परपब्लिश किए गए गाने के क्रेडिट्स पढ़ने जाएंगे, तो उसमें अमाल मलिक का नाम मिलेगा.जिन्होंने म्यूज़िक कम्पोज़ किया. शब्बीर अहमद ने गाने के बोल लिखे. शब्बीर सलमान कीपहले आई फिल्में ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘राधे’ के लिए भी गाने लिख चुके हैं. देखिएवीडियो.