The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • nine mistakes of Adipurush starring prabhas saif ali khan and kriti sanon

आदिपुरुष की वो 9 गलतियां, जिनकी वजह से फिल्म भयंकर ट्रोल हो रही है

लोग कह रहे हैं कि राम को जीसस का लुक दे दिया है.

Advertisement
adipurush 9 mistakes
'आदिपुरुष' को इन्द्रजीत के लुक पर भी ट्रोल किया जा रहा है.
pic
अनुभव बाजपेयी
18 जून 2023 (Updated: 18 जून 2023, 11:53 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Adipurush पिछले कुछ दिनों का कीवर्ड है. पॉजिटिव सेन्स में नहीं, बल्कि नेगेटिव सेन्स में. सोशल मीडिया पर फिल्म को खूब ट्रोल किया जा रहा है. तमाम आलोचना कर रही है. इसकी कमियां बताई जा रही हैं. इसे रामानंद सागर की रामायण से कम्पेयर किया जा रहा है. जनता की इसी ट्रोलिंग के आधार पर हमने भी सोचा, आपको इसकी कमियां बता देते हैं.

1. सबसे पहली चीज़ जिस पर जनता बिफरी ही है, वो है सीता के कपड़े. लोग कह रहे हैं कि उन्हें सफेद साड़ी पहनाई गई. कई जगह अलग रंग की साडियां भी पहनाई गई हैं, जैसे: गुलाबी या फिर बैंगनी. जबकि उन्होंने वनवास के समय गेरुए वस्त्र ही पहने थे. 

2. रावण के लुक को लेकर काफी आलोचना हो रही है. लोग कह रहे हैं कि उसका लुक अच्छा नहीं है. किसी मुस्लिम आक्रमणकारी की तरह का लुक उसे दिया गया है. इसी से मिलती जुलती बातें फिल्म के टीजर के समय भी उठी थीं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि रावण विलेन है, इसलिए उसे दाढ़ी वाला लुक दिया गया है. साथ ही लंका की सेना को मास्क पहनाए जाने पर भी मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है. हनुमान के लुक और दाढ़ी की भी आलोचना हो रही है. 

३. खैर, तीसरी कमी जो जनता निकाल रही है, वो है रावण के दस सिर का संयोजन. दरअसल लोगों का कहना है कि दसों सिर एक सीध में होने चाहिए, जबकि फिल्म में सैफ अली खान को डबल स्टोरी के सिर दिए गए हैं, पांच ऊपर और पांच नीचे.

4. राम के लुक पर भी सवाल उठे. दरअसल ये तो पहले से ही चल रहा था कि प्रभास राम के रोल में जंच नहीं रहे हैं. अब कहा गया कि उनका लुक एक जगह जीसस यानी ईसा मसीह जैसा लग रहा है.

5. ऐसे ही मेघनाथ के लुक पर भी सवाल उठ रहे हैं. दरअसल फिल्म में इन्द्रजीत का शरीर टैटूज से गुदा हुआ है. लोग कह रहे हैं की उस समय टैटू बनते थे? और बनते थे तो क्या मेघनाथ के शरीर पर थे?

6. विभीषण की हेयरस्टाइल पर खूब ट्रोलिंग हो रही है. कहा जा रहा है कि विभीषण जैसे अभी-अभी सैलून से निकलकर आया हो. जैसे बालों में जेल लगा हो.

7. एक सबसे बड़ी आपत्ति और गलती बताई जा रही है, इसके संवाद. इस पर हंगामा खड़ा हो गया है. डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को इस पर सफाई देनी पड़ रही है. रामायण काल के किरदारों से जिस तरह की भाषा बुलवाई गई गई, उस पर लोग सवाल उठा रहे हैं. कह रहे हैं कि हनुमान कैसे कह सकते हैं: “तेल तेरे बाप का. कपड़ा तेरे बाप का. जलेगी भी तेरे बाप की.”

8. आठवीं गलती 'आदिपुरुष' में बताई जा रही है, रावण की लंका का रंग. बताया गया, लंका सोने की थी. इसे स्वर्ण नगरी कहा जाता था. यानी कायदे से लंका देखने में सुनहली होनी चाहिए. पर फिल्म में इसे काला दिखाया गया है.

ये रावण की सवारी है. इसी से वो सीता का हरण करके ले जाता है.

९. एक और आपत्ति दर्ज की गई है. कहा गया, रावण की सवारी थी, पुष्पक विमान. पर फिल्म में दिखाया गया है कि वो एक चमगादड़ या ड्रैगन जैसे दिखने वाले जीव पर सवारी करता है.

बहरहाल, ये कुछ कमियां हमने बताईं. जिनकी चर्चा ज़ोरों पर है. सोशल मीडिया पर इनका हल्ला है. अब आप बताइए, आपको फिल्म में क्या कमियां दिखीं? आप अच्छाइयों पर भी बात कर सकते हैं. 

वीडियो: मूवी रिव्यू: आदिपुरुष

Advertisement