The Lallantop
Advertisement

सलमान खान इंडस्ट्री के मसीहा हैं-निखिल आडवाणी

डायरेक्टर Nikkhil Advani ने बताया, Karan Johar से अनबन होने के बाद Salman Khan ने कॉल किया. कहा, अब से मेरे लिए काम करो.

Advertisement
Salman Khan, Nikhil Advani
'हीरो' फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में निखिल अडवाणी और सलमान खान.
pic
मेघना
2 अगस्त 2024 (Updated: 2 अगस्त 2024, 05:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डायरेक्टर Nikkhil Advani ने अपने करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी Shahrukh Khan स्टारर फिल्म Kal Ho Na Ho से की थी. इस फिल्म की अलग लेवल की पॉपुलैरटी है. मगर इसी फिल्म के बाद निखिल अडवाणी और धर्मा प्रोडक्शन के बीच रिश्ते ठीक नहीं रहे. Karan Johar और निखिल आडवाणी के बीच चीज़ें ठीक नहीं रहीं. निखिल ने हाल ही में बताय जिस वक्त उन्होंने धर्मा को छोड़ा, उसी वक्त Salman Khan ने उन्हें अपने पास बुलाया और उन्हें काम दिया.

Galatta Plus को दिए एक इंटरव्यू में निखिल आडवाणी ने सलमान खान की झोली भर तारीफ की. कहा,

''सलमान खान इंडस्ट्री के मसीहा हैं. उन्हें इस पर गर्व होना चाहिए. जिस वक्त मैं धर्मा प्रोडक्शन से निकल रहा था उसी वक्त मुझे सलमान का कॉल आया. उन्होंने मुझसे कहा, 'आओ और मुझसे मिलो. अब तुम मेरे लिए का करोगे, मेरे लिए फिल्म बनाओगे.' और मैंने उनकी इस बात को बहुत पसंद किया.''

निखिल आडवाणी ने कहा कि सूरज पंचोली की फिल्म 'हीरो' उन्होंने सिर्फ सलमान खान के लिए डायरेक्ट की थी. निखिल ने आगे कहा,

''मैंने 'हीरो' सिर्फ सलमान खान के लिए की. सलमान ने मुझे फोन किया था. मैंने उस वक्त 'डी-डे' शुरू कर दी थी. 'डी-डे' के बाद मैंने 'हीरो' की. 'हीरो' और 'कट्टी-बट्टी' दोनों ही बड़ी फ्लॉप फिल्में साबित हुईं. पहले एक फिर दूसरी.''

निखिल ने इसके बाद भी कई फिल्में बनाई. जो लगातार फ्लॉप होती चली गईं. इसमें एक बिग बजट मल्टी स्टार फिल्म थी. 'सलाम-ए-इश्क'. इसके बाद अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म आई 'चांदनी चौक टू चाइना'. फिर 'पटियाला हाउस'. किसी फिल्म ने कोई कमाल नहीं दिखाया. निखिल ने बताया कि 'सलाम-ए-इश्क' के फ्लॉप होने के बाद रोहन सिप्पी का उनके पास फोन आया. उन्होंने कहा 'चांदनी चौक टू चाइना' बनाओ. उसी फिल्म से उनकी और अक्षय कुमार की जान-पहचान हुई. निखिल ने आगे कहा,

''अक्षय ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं आगे कौन सी फिल्म करने वाला हूं. मैं तुम्हारे साथ अगली फिल्म करना चाहता हूं. तुम्हारी एनर्जी मुझे बहुत पसंद आई. फिर हमने 'पटियाला हाउस' पर काम शुरू किया. सुंदर फिल्म, बाप-बेटे की कहानी. उस वक्त अक्षय ने चार फ्लॉप दी थी. उसमें से 'एक तीस मार खान' भी थी. फिर 'पटियाला हाउस' को देखने भी कोई नहीं आया. मगर आज भी वो पिक्चर जब टीवी पर आती तो अक्षय मुझे फोन करके कहते हैं कि क्या पिक्चर बनाई है यार, मज़ा आ गया.''

निखिल ने इसी इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने हर तरह की लव स्टोरी डायरेक्ट की है. मणिरत्नम टाइप, गुलज़ार टाइप, करण जौहर टाइप और कुंदन शाह टाइप भी. ख़ैर, निखिल आडवाणी अब एक और फिल्म ला रहे हैं. फिल्म का नाम है 'वेदा'. इसमें जॉन अब्राहम और शारवरी दिखाई देंगे. इसके बाद उनकी एक सीरीज़ आने वाली है. जिसका नाम है 'फ्रीडम एट मिडनाइनाइट' इसे सोनी लिव पर प्रीमियर किया जाएगा. 

वीडियो: बंद हुई सलमान खान की पैरामिलिट्री ऑफिसर वाली फिल्म 'द बुल', कार्तिक को भी झटका लगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement