The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • nikhil advani said shah rukh khan called his most loved films rubbish

शाहरुख अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म को कूड़ा बताते थे - निखिल आडवाणी

Nikkhil Advani ने Shahrukh Khan के साथ Kal Ho Naa Ho में काम किया है.

Advertisement
Shahrukh Khan
शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' को निखिल अडवाणी ने डायरेक्ट किया था.
pic
मेघना
2 अगस्त 2024 (Updated: 2 अगस्त 2024, 05:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डायरेक्टर Nikkhil Advani इन दिनों अपनी फिल्म Vedaa का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी प्रमोशनल इवेंट में उन्होंने Salman Khan, Shahrukh Khan और Akshay Kumar जैसे सितारों के बारे में बात की. निखिल ने शाहरुख पर बात करते हुए कहा कि वो अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कूड़ा बताते थे.

निखिल आडवाणी ने शाहरुख खान के साथ 'कल हो ना हो' में काम किया है. निखिल इस फिल्म के डायरेक्टर थे. इस पिक्चर को जनता का खूब प्यार मिला. आज भी इस पिक्चर की एक अलग ही फैन फॉलोइंग हैं. मूवी में शाहरुख के साथ सैफ और प्रीति ज़िंटा भी थे. Galatta Plus को दिए इंटरव्यू में निखिल ने बताया कि इस फिल्म को भी शाहरुख खान ने कूड़ा बता दिया था. निखिल बताते हैं कि शाहरुख किसी दूसरी फिल्म पर काम करते हुए पहले प्रोजेक्ट को बकवास बताते हैं. निखल ने कहा,

''जब हम 'मोहब्बतें' कर रहे थे, उस वक्त शाहरुख 'हे राम' की शूटिंग भी कर रहे थे. और शाहरुख की एक आदत है कि वो जो फिल्म आपके साथ कर रहे होंगे उसे बेकार बताते हैं. कहते हैं कि आपको दूसरी फिल्म देखनी चाहिए. 'कल हो ना हो' से पहले उन्होंने 'देवदास' की थी. उस वक्त वो कहते थे 'देवदास' बहुत अच्छी है, 'कल हो ना हो' तो कूड़ा है.''

निखिल ने शाहरुख के अलावा सलमान खान पर भी बात की. कहा कि सलमान, इंडस्ट्री के मसीहा हैं. उनकी तारीफ में निखल ने कहा,  

''सलमान खान इंडस्ट्री के मसीहा हैं. उन्हें इस पर गर्व होना चाहिए. जिस वक्त मैं धर्मा प्रोडक्शन से निकल रहा था उसी वक्त मुझे सलमान का कॉल आया. उन्होंने मुझसे कहा, 'आओ और मुझसे मिलो. अब तुम मेरे लिए का करोगे, मेरे लिए फिल्म बनाओगे.' और मैंने उनकी इस बात को बहुत पसंद किया.''

ख़ैर, निखिल आडवाणी अब एक और फिल्म ला रहे हैं. फिल्म का नाम है 'वेदा'. इसमें जॉन अब्राहम और शारवरी दिखाई देंगे. इसके बाद उनकी एक सीरीज़ आने वाली है. जिसका नाम है 'फ्रीडम एट मिडनाइनाइट' इसे सोनी लिव पर प्रीमियर किया जाएगा. 

वीडियो: अर्जुन रामपाल ने सुनाया शाहरुख खान से पहली मुलाकात का किस्सा

Advertisement