The Lallantop
Advertisement

'आदिपुरुष' पर बने ये मीम्स ओम राउत और प्रभास को बिल्कुल भी नहीं देखने चाहिए!

लोगों ने अपनी सारी झुंझलाहट मीम्स के ज़रिए बाहर निकाल दी है.

Advertisement
adipurush memes om raut prabhas
लोगों को 'आदिपुरुष' देखने के बाद रामानंद सागर की 'रामायण' याद आ गई.
pic
यमन
16 जून 2023 (Updated: 16 जून 2023, 04:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Adipurush से जनता खुश नहीं है. हनुमान का डायलॉग है जहां वो इंद्रजीत के साथ जली ना, जली ना खेल रहे हैं. लोगों को ऐसा एक्सपेरिमेंट कतई पसंद नहीं आया. फिल्म के VFX की तो लंबे समय से आलोचना हो ही रही थी. अब फिल्म आने के बाद लोग और भी ज़्यादा झुंझलाए हुए हैं. झुंझलाहट को निकालने का एक क्रिएटिव तरीका है – उस पर मीम बनाना. ‘आदिपुरुष’ आई और अपने साथ लाई मीम्स की बाढ़. लोगों अपनी क्रिएटिविटी को चरम पर ले गए हैं. 

आलोक शर्मा ने ‘आदिपुरुष’ से सैफ के रावण का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस फोटो में वो दशानन वाले अवतार में दिख रहे हैं. उसके साथ ही रामानंद सागर की रामायण में रावण बने अरविंद त्रिवेदी की फोटो है. अरविंद का डायलॉग था,

अब तो सम्पूर्ण जगत तुम्हारा उपहास उड़ाएगा. 

फिल्म में लंका दहन का सीन है. यहां इंद्रजीत हनुमान की पूंछ में आग लगाता है. पूछता है, ‘जली ना’? इस पर हनुमान कहते हैं – कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, लंका भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की. हनुमान के लिहाज़ से लोग इसे बहुत छिछला बता रहे हैं. इस डायलॉग पर एक यूज़र ने मीम बनाया. सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ से स्क्रीनशॉट शेयर किया जहां परेश रावल का किरदार किताब पढ़कर कहता है – कमाल है, ये मैंने कब बोला? कैप्शन में लिखा,

हनुमान जी ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ में ‘जलेगी भी तेरे बाप की’ डायलॉग सुनने के बाद ऐसा ही सोच रहे होंगे. 

‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग से लोगों ने प्रभास का लुक शेयर किया था. कहा गया कि ये राम कम और जीज़स क्राइस्ट ज़्यादा लग रहे हैं. किसी ने एक्टर ब्रह्मानन्दन का एक GIF लगाया. जहां वो बहुत उदास दिख रहे हैं. साथ में लिखा,

‘आदिपुरुष’ में जीज़स का कैमियो देखने के बाद हनुमान जी का रिएक्शन कुछ ऐसा था. 

‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने रिलीज़ से पहले कहा था कि हर थिएटर में एक सीट हनुमान के लिए खाली छोड़ी जाएगी. वो बात अलग है कि उसके बगल वाली सीट की कीमत डबल थी. थिएटर में हनुमान वाली सीट पर उनकी फोटो या मूर्ति स्थापित की गई थी. एक यूज़र ने किसी फिल्म से अलग-अलग स्क्रीनशॉट शेयर किए जहां किरदार नींद में डूबा है. लिखा,

भगवान हनुमान ‘आदिपुरुष’ का सेकंड हाफ देखने के दौरान. 

ब्रह्मानन्दन का एक और मीम शेयर हुआ. उनकी फिल्म का एक सीन था जहां वो किसी किरदार को थप्पड़ मार रहे हैं. किट्टू नाम के यूज़र ने इसके साथ लिखा,

‘आदिपुरुष’ देखने के बाद हनुमान ओम राउत के साथ ऐसा करेंगे. 

एक यूज़र ने फिल्म के VFX को ट्रोल किया. तंज कसते हुए लिखा,

जेम्स कैमरन को महाराज ओम राउत से कुछ सीखना चाहिए. सिनेमा के इस नए भगवान के सामने स्पीलबर्ग, क्यूब्रिक कुछ भी नहीं हैं.

इस सारी मीमबाजी के बीच लोगों को रामानंद सागर की ‘रामायण’ भी याद आई. आजकल मीम्स में ‘चार लोगों’ वाला ट्रेंड चल रहा है. एक यूज़र ने रामानंद सागर की फोटो लगाकर लिखा,

रामायण ऐसी बनाओ कि चार जन्मों तक ऐसी दूसरी ना बन पाए. 

‘आदिपुरुष’ पर मीम बरस रहे हैं. इस दौरान फिल्म पर पैसा भी भरपूर बरस रहा है. ट्रेड एक्स्पर्ट्स का अनुमान है कि पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म 100 करोड़ रुपए पार कर जाएगी. उसके आगे का खेल ऑडियंस के वर्ड ऑफ माउथ पर चलेगा.        
                 
 

वीडियो: आदिपुरुष ने रिलीज़ से पहले बजट का 85% पैसा किस तरह से छाप लिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement