The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Netizens find connection between Shah Rukh film Jawan and KGF star Yash

क्या 'जवान' से KGF वाले यश का बड़ा कनेक्शन निकलने वाला है?

'जवान' की रिलीज़ में 10 दिन बचे हैं. ऐसे में मेकर्स धुआंधार प्रमोशन की तैयारी में जुटे हैं. चेन्नई से लेकर दुबई तक में इवेंट होंगे.

Advertisement
jawan kgf yash shah rukh khan
शाहरुख ने इससे पहले #AskSRK में भी यश को लेकर बात की है.
pic
यमन
28 अगस्त 2023 (Updated: 28 अगस्त 2023, 02:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jawan की रिलीज़ में 10 दिन बचे हैं. सोशल मीडिया पर पहले से ही हो-हल्ला चल रहा है. फैन्स जानना चाहते हैं कि ट्रेलर कब आने वाला है. तो कुछ मीमर्स का कहना है कि अब फिल्म के साथ ही ट्रेलर अटैच होकर आएगा. फिल्म का ट्रेलर कब आएगा, ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ गाने का पूरा वर्ज़न कब आएगा, ऐसे सवालों के जवाब अभी मेकर्स ने नहीं दिए हैं. हालांकि इस बीच कुछ इंटरनेट जीवियों ने ‘जवान’ से साउथ के दो बड़े स्टार्स का कनेक्शन निकाल लिया है. उनका कहना है कि ये दोनों लोग या तो ‘जवान’ में दिख सकते हैं. या फिर उन्होंने फिल्म के लिए डब किया है. 

कार्तिक नाम के यूज़र ने ‘जवान’ के IMDb पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. IMDb पर फिल्म में काम करने वाले लोगों की पूरी लिस्ट होती है. फिल्म के स्पेशल थैंक्स वाले सेक्शन में इन दोनों स्टार्स के नाम थे. यश और पृथ्वीराज सुकुमारन ने करण जौहर और गोविंद भान के साथ स्पेशल थैंक्स वाले क्रेडिट शेयर किए हैं. ये स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद अनुमानों के बाज़ार को हवा लग गई है. लोग लिख रहे हैं कि इन्होंने फिल्म में कैमियो किया है. बता दें कि इसकी संभावना काफी कम लग रही है. किसी भी पॉइंट पर इनका नाम ‘जवान’ से नहीं जुड़ा है. 

यश कन्नड़ा फिल्म इंडस्ट्री के स्टार हैं और पृथ्वीराज मलयालम के. ऐसे में दूसरे पक्ष का कहना है कि इन्होंने अपनी-अपनी भाषाओं में ‘जवान’ के लिए डब किया है. हालांकि ऐसा होता भी मुमकिन नहीं दिख रहा. अभी तक मेकर्स ने इतना बताया है कि ‘जवान’ को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा. कन्नड़ा और मलयालम वाले मार्केट में रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट नहीं घुसना चाह रहा है. बाकी ऐसा भी मुमकिन है कि फिल्म को अगर भयंकर कामयाबी मिल जाए तो शायद मेकर्स इसे मलयालम और कन्नड़ा में भी रिलीज़ करने का प्लान बना लें. ये भी हो सकता है कि यश और पृथ्वीराज अपने क्षेत्रों में फिल्म को प्रेज़ेंट करने का काम करें.  

यश और शाहरुख भले ही इस फिल्म में साथ नज़र ना आएं लेकिन दोनों एक-दूसरे को लेकर खूब बात करते हैं. KGF: Chapter 1 की रिलीज़ के दौरान यश ने कई इंटरव्यूज़ दिए. कहा कि शाहरुख सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. वो उनकी प्रेरणा हैं. बाकी #AskSRK में शाहरुख लिख चुके हैं कि यश कमाल के हैं. उन्होंने मसाला फिल्म की तैयारी के लिए विजय, यश और अल्लू अर्जुन की फिल्में देखीं. सोशल मीडिया पर शोर मच रहा था कि 28 अगस्त को ‘जवान’ का ट्रेलर आने वाला है. ये खबर लिखे जाने तक उस पर कोई अपडेट नहीं आया. आगे की जानकारी ये है कि 29 अगस्त से ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग खुल सकती है. उसके बाद 30 अगस्त को चेन्नई में ऑडियो लॉन्च इवेंट है. 01 सितंबर को ‘जवान’ की टीम एक इवेंट के लिए दुबई भी जाने वाली है.

वीडियो: शाहरुख खान की जवान को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया, मगर 7 सीन्स और डायलॉग्स बदल दिए

Advertisement

Advertisement

()