'आदिपुरुष' की ओटीटी रिलीज़ फंसी, कलेक्शन देख नेटफ्लिक्स ने पूरे पैसे देने से किया इन्कार!
बताया जा रहा है कि 'आदिपुरुष' को थिएटर्स से 200 करोड़ रुपए का नुकसान होना तय है. नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ रुपए में खरीदी थी प्रभास की ये फिल्म.

Prabhas की Adipurush की मुश्किलें खत्म ही नहीं हो रहीं. बताया जा रहा है कि थिएटर्स से आए कलेक्शन के मुताबिक फिल्म को 200 करोड़ का नुकसान होने वाला है. मगर अब Prabhas स्टारर इस फिल्म की OTT रिलीज़ पर भी तलवार लटक रही है. रिलीज़ से पहले खबरें थीं कि 'आदिपुरुष' के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. 250 करोड़ रुपए में. मगर फिल्म की परफॉरमेंस को देखते हुए नेटफ्लिक्स ये रकम देने को तैयार नहीं है. ऐसे में संभव है कि 'आदिपुरुष' की डिजिटल रिलीज़ लटक जाए.
कोईमोई में छपी एक रिपोर्ट में फिल्ममेकर्स के साथ ओटीटी डील की प्रक्रिया बताई गई है. जब कोई प्रोड्यूसर अपनी फिल्म के लिए ओटीटी के साथ डील करने जाता है, तो वो उन्हें एक आंकड़ा बताता है. ये वो आंकड़ा है, जो उन्हें लगता है कि उनकी फिल्म सिनेमाघरों से कमाएगी. उस कमाई के आधार पर ओटीटी प्लैटफॉर्म्स उस फिल्म को खरीदने की कीमत बताते हैं. अगर फिल्म, मेकर्स के बताए जितनी कमाई नहीं करती, तो ओटीटी फिल्म की कीमत कम कर देते हैं. अगर मेकर्स को वो राशि मंज़ूर है, तो फिल्म ओटीटी पर आएगी. वरना उन्हें किसी और ओटीटी प्लैटफॉर्म के साथ डील करना पड़ेगा.
ऐसा ही कुछ 'आदिपुरुष' के साथ हो रहा है. नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पोटेंशियल के आधार पर रिलीज़ से पहले 250 करोड़ रुपए में खरीदी थी. मगर मेकर्स ने जितनी बताई थी, 'आदिपुरुष' उतना नहीं कमा पाई. इसलिए कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स की कीमत कम कर दी है. अब वो मेकर्स को डील से आधे से थोड़े ज़्यादा पैसा दे रही है. यानी 125 से 150 करोड़ रुपए के बीच. अगर 'आदिपुरुष' के मेकर्स उस रकम पर फिल्म देने को तैयार हैं, तब तो पिक्चर नेटफ्लिक्स पर आएगी. वरना वहां भी इसका मामला लटक जाएगा.
खबरें थीं कि 'आदिपुरुष' भी 11 या 15 अगस्त को ओटीटी पर आ सकती है. 11 को थिएटर्स में कई फिल्में आ रही थीं. इसलिए मेकर्स ने 15 अगस्त का दिन चुना. अब देखना है कि 'आदिपुरुष' कब ऑनलाइन रिलीज़ होती है.
ओम राउत डायरेक्टेड इस फिल्म ने अब तक देशभर से 286 करोड़ रुपए कलेक्ट किए हैं. वहीं 'आदिपुरुष' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 392.48 करोड़ रुपए पहुंचा है. फिल्म का बजट 500 से 600 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा था. 'आदिपुरुष' में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
वीडियो: आदिपुरुष के बदले डायलॉग्स देख थिएटर से बाहर जनता ने अब क्या कह दिया है?