'ब्लैक वारंट', 'मामला लीगल है' समेत इन शोज़ के सीक्वल अनाउंस
'मामला लीगल है' में इस बार रवि किशन और निधि बिष्ट के साथ कुशा कपिला भी दिखाई देंगी.

Harry Potter Tv Series की कास्ट फाइनल, Chhava वाले लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में Shraddha Kapoor, Black Warrant, Mamla Legal Hai के सीक्वल अनाउंस. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
1. 'हैरी पॉटर' टीवी सीरीज की कास्ट फाइनलHBO हैरी पॉटर पर एक सीरीज़ बनाने जा रहा है. अब इस शो की कास्ट भी फाइनल हो गई है. हैरी पॉटर के रोल में डोमिनिक मैक्लॉक्लिन, हरमाइनी ग्रेंजर के रोल में एराबेला स्टैंटन और रॉन के रोल में एलिस्टेयर स्टाउट को कास्ट कर लिया गया है.
2. 'कुबेरा' की ग्लोबल पार्टनर बनी मुगाफीएंटरटेनमेंट कंपनी मुगाफी धनुष की फिल्म 'कुबेरा' की ग्लोबल पार्टनर बन गई है. यानी फिल्म को इंटरनेशनल मार्केट में डिस्ट्रीब्यूट करने का काम मुगाफी का होगा. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में धनुष के साथ रश्मिका मंदन्ना, जिम सर्भ और नागार्जुन भी ज़रूरी रोल्स में हैं.
3. पहली बार साथ आएंगे जाह्नवी और टाइगर श्रॉफपीपिंगमून ने अपनी एक खबर में बताया है कि करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर को अगली फिल्म 'लग जा गले' के लिए साइन कर लिया है. ये एक एक्शन-एंटरटेनर फिल्म होगी. फिल्म को 'गुड न्यूज़' और 'जुग जुग जियो' फेम राज मेहता डायरेक्ट करने वाले हैं.
4. तेजा सज्जा की 'मिराई' का टीज़र आया'हनु मैन' फेम तेजा सज्जा की अगली फिल्म 'मिराई' का टीज़र आ गया है. ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है. फिल्म में उनके साथ मनोज मंचू, रितिका नायक, जगपति बाबू भी अहम रोल्स में हैं. फिल्म को कार्तिक गट्टमनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
5. 'छावा' वाले लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में श्रद्धा कपूर?पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मण उतेकर ने श्रद्धा कपूर को हाल ही में एक फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई है. जो उन्हें पसंद भी आई है. इस फिल्म को दिनेश विजन प्रोड्यूस करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक मराठी नॉवल पर आधारित होगी. श्रद्धा इसमें एक महाराष्ट्रियन लड़की के रोल में होंगी.
6. 'ब्लैक वारंट', 'मामला लीगल है' के सीक्वल अनाउंसनेटफ्लिक्स ने अपने शोज़ 'ब्लैक वारंट', 'मामला लीगल है', 'मिसमैच्ड' और 'द रॉयल्स' के सीक्वल अनाउंस कर दिए हैं. रवि किशन की ‘मामला लीगल है 2’ का शूट भी शुरू हो गया है. इस बार रवि किशन और निधि बिष्ट के साथ कुशा कपिला भी इस शो का हिस्सा होंगी.
वीडियो: Bhojpuri Films में Khesari Lal, Pawan Singh, Ravi Kishan के बारे क्या बड़ी बात बताई Tanushree ने