The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Neil Nitin Mukesh reveals Katrina Kaif had problem with his complexion on the sets of New York

"कटरीना को मेरे रंग से परेशानी थी, इसलिए सेट पर पहले ही दिन हमारा झगड़ा हो गया"

Neil Nitin Mukesh ने बताया कि उनके गोरे होने की वजह से उन्हें कोई काम नहीं दे रहा.

Advertisement
Neil Nitin Mukesh, Katrina Kaif, new york
'न्यू यॉर्क' के सेट पर बहस से हुई थी नील-कटरीना के बीच सीन की शुरुआत.
pic
अंकिता जोशी
6 मार्च 2025 (Published: 05:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्म New York के सेट पर पहले दिन ही Katrina और Neil Nitin Mukesh के बीच झगड़ा हो गया था. 2009 में आई इस फिल्म की शूटिंग के बारे में नील ने बताया कि दोनों के बीच बात-बात पर बहस हो रही थी. नील माजरा समझ नहीं पा रहे थे. किसी ने उन्हें कहा कि कटरीना को नील के कॉम्प्लेक्शन यानी उनके रंग से दिक्कत है. बाद में उन्हें पता लगा कि यह कटरीना की पहली सीरियस फिल्म थी और इसलिए वो नर्वस हैं. आख़िरकार ग़लतफ़हमियां दूर हुईं और दोनों में दोस्ती हो गई.

जॉन अब्राहम, कटरीना कैफ और ‘न्यूयॉर्क’ के दिनों को याद करते हुए फिल्मीज्ञान से बातचीत में नील ने कहा -

"सेट पर पहले दिन ही हमारे बीच दुश्मनी की शुरुआत हो गई थी. हमारा पहला सीन शूट हो रहा था और हम हर बात पर लड़ रहे थे. कटरीना मेरी हर बात काट रही थीं. टोक रही थीं. मैं लगातार पूछ रहा था कि आख़िर उन्हें दिक्कत क्या है. कुछ क्रू मेम्बर्स ने बताया कि कटरीना को मेरे गोरे रंग से दिक्कत है. उन्हें कुछ परेशानी मेरे किरदार निभाने के तरीके से भी हो रही थी. वो मज़ाक भी किए जा रही थीं मेरे साथ. मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था. मैं एक इन्टेंस फिल्म 'जॉनी गद्दार' करके आया था और वहां ऐसा माहौल नहीं था. मैंने डायरेक्टर कबीर खान  से बात की. उन्होंने बताया कि मेरी परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं है. इस कैरेक्टर की डिमांड मैं पूरी कर रहा हूं."

नील बताते हैं कि कटरीना के साथ अब भी खींचतान बनी हुई थी. शॉट के बाद उनके जुमले नील को हैरान कर रहे थे. इससे परेशान नील ने आख़िरकार कटरीना को कन्फ्रंट किया. पता लगा कि  उन्हें नील से कोई दिक्कत नहीं है. दरअसल, अब तक आई उनकी सारी फिल्म्स कॉमिक थीं. यह उनकी पहली सीरियस फिल्म थी, जिसे लेकर वो नर्वस थीं. इसलिए हंसी-मज़ाक से ख़ुद को रिलैक्स्ड रखने की कोशिश कर रही थीं. तब जाकर नील को मामला समझ आया और दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई.

नील ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में बताया कि वो एक्टिंग का क्राफ्ट सीखकर फिल्मों में आए थे. इस किरदार के लिए भी वह अपना बेस्ट दे रहे थे. कटरीना की अब तक सभी फिल्में हिट थीं. इसलिए नील उनके साथ काम करने को लेकर और भी सीरियस थे. शॉट के बाद कटरीना के हंसने से नील असहज हो जाते थे. गोरे रंग को लेकर भी नील ने कुछ चौंकाने वाली बातें कही. हिंदी रश से बात करते हुए उन्होंने कहा-

"करोड़ों भारतीयों के बीच मैं शायद यूनीक हूं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं आम भारतीय पुरुष के किरदार में नहीं जंचूंगा. सैफ़ अली खान और ऋतिक रोशन भी गोरे हैं पर उन्हें देसी किरदार मिले. वो उनमें जंचे भी. सैफ़ अली खान साब लंगड़ा त्यागी कर लेते हैं न! ग्रीक गॉड की अपनी इमेज को तोड़ कर ऋतिक ‘सुपर 30’ के आनंद बनते हैं न! वहां तो सब बदलाव हुए. यहां हम जैसे उम्मीद में ही बैठे हैं कि हमें भी ऐसे रोल मिलेंगे. अब तो मेक-अप और टेक्नोलॉजी से कुछ भी किया जा सकता है. चेहरा तक बदला जा सकता है. एक बार आप एक्टिंग तो देखिए. मौक़ा तो दीजिए."

नील पिछले दिनों Zee 5 की फिल्म 'हिसाब बराबर' में नज़र आए थे. इसके अलावा वो प्रभास के साथ ‘साहो’, सलमान खान के साथ ‘प्रेम रतन धन पायो’, प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘सात खून माफ़’, दीपिका पादुकोण के साथ ‘लफंगे परिंदे’ और के के मेनन स्टारर 'फिरकी' में भी काम कर चुके हैं. 

वीडियो: टाइगर 3 के टॉवल फाइट सीन से कटरीना कैफ के कपड़े बदलकर फोटो को बनाया गया डीपफेक

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement