The Lallantop
Advertisement

नेहा कक्कड़ का नया गाना आया, लोगों ने कहा - पुराने गानों को तबाह करना बंद करो

जनता कह रही है कि कुछ ओरिजिनल बनाइये.

Advertisement
neha-kakkar-song-o-sajna
नेहा के अलावा प्रियांक शर्मा और धनश्री वर्मा भी गाने के वीडियो में नज़र आते हैं.
pic
यमन
20 सितंबर 2022 (Updated: 21 सितंबर 2022, 05:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज़ हुआ है, ‘ओ सजना’. अपने बचपन में फाल्गुनी पाठक का एक बमचक टाइप गाना आया था. जो चित्रहार से लेकर स्कूल के फंक्शन तक में खूब सुनाई पड़ता. ये गाना था ‘मैंने पायल है छनकाई’. नेहा कक्कड़ का ये नया गाना उसी का रीमेक है. रीमेक सुनते ही तनिष्क बागची का नाम ज़ेहन में आया तो आप गलत नहीं हैं. तनिष्क ने ही ‘ओ सजना’ के लिए म्यूज़िक दिया है. बहरहाल, गाना आया. साथ ही आया जनता का प्यार. फाल्गुनी पाठक वाले गाने के लिए. नेहा कक्कड़ वाले वर्ज़न से बस ‘शुक्रिया शुक्रिया दर्द जो तुमने दिया’ हुआ. 

एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा,

मेहरबानी कर के इन खूबसूरत गानों को बर्बाद मत कीजिए. 

गाने को लेकर आहत भावनाएं सिर्फ ट्विटर तक सीमित नहीं थी. एक यूज़र ने नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया,

ये इंडस्ट्री में हो क्या रहा है? क्यों पुराने मशहूर गानों को खराब किया जा रहा है?

अभिनव नाम के एक यूज़र ने लिखा,

आप प्लीज़ गाने गाना छोड़ दीजिए और इंडियन आइडल को जज करना भी आप डिज़र्व नहीं करतीं. 

एक और यूज़र ने लिखा,

क्या आप हमारे सभी पसंदीदा गानों को तबाह करने के मिशन पर हैं? भगवान के लिए, प्लीज़ रुक जाइए. 

शालिनी नाम की यूज़र ने लिखा कि नेहा कक्कड़ को रीमेक बनाने की जगह खुद के म्यूज़िक पर काम करना चाहिए. 

दूसरे यूज़र का कहना था,

बस बार-बार कॉपी करो और कॉपी करो. ज़ेरोक्स मशीन. 

ज़्यादातर यूज़र्स की एक ही शिकायत थी, कि पुराने पसंदीदा गानों को न छुआ जाए. उनकी जगह मेकर्स अपना ओरिजिनल म्यूज़िक बनाने पर ध्यान दें. पुराने गानों के रीमेक्स आने पर अक्सर ये शिकायत देखने को मिलती है. लेकिन साथ ही देखने को मिलता है एक दूसरा पक्ष भी. जो कहता है कि 19 सितंबर को ‘ओ सजना’ की रिलीज़ के बाद उसे यूट्यूब पर अब तक करीब 90 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. मेकर्स कहते हैं कि जनता पसंद कर रही है, इसलिए हम रिमिक्स बना रहे हैं. 

‘काला चश्मा’, ‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’ और ‘आंख मारे’. नेहा कक्कड़ के सबसे पॉपुलर गानों में से हैं. ये सभी गाने रीमेक ही हैं, जिन्हें जनता ने हिट बनाया. बाकी ‘ओ सजना’ से सिर्फ नेहा कक्कड़ और तनिष्क बागची के नाम नहीं जुड़े. गाने के बोल लिखे हैं जानी ने. उन्होंने कई मशहूर पंजाबी गाने लिखे हैं. जैसे ‘सोच’, ‘किस्मत’ और ‘मन भरया’. नेहा के साथ-साथ धनश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा भी ‘ओ सजना’ के म्यूज़िक वीडियो में नज़र आते हैं.            

वीडियो: सूर्या की नई फिल्म की कहानी हिलाकर रख देगी!

Advertisement