The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Neeru Bajwa deleted all sardaar ji 3 posts amid Diljit Dosanjh Hania Aamir controversy

हानिया आमिर विवाद के बाद नीरू बाजवा ने 'सरदार जी 3' से जुड़े सारे पोस्ट डिलीट किए

नीरू बाजवा के इंस्टाग्राम पर अब लेटेस्ट पोस्ट अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
diljit dosanjh, sardar ji 3, neeru bajwa
'सरदार जी 3', ओवरसीज़ मार्केट में 27 जून को रिलीज़ हो चुकी है.
pic
मेघना
27 जून 2025 (Published: 12:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Diljit Dosanjh और Neeru Bajwa की फिल्म Sardaar Ji 3 को लेकर बवाल चल रहा है. फिल्म में Pakistani actress Hania Aamir की कास्टिंग के बाद लोगों में आक्रोश है. मेकर्स फिल्म को इंडिया में रिलीज़ नहीं कर रहे. मगर इसके बावजूद लोग दिलजीत को ट्रोल कर रहे हैं. कोई उनको गद्दार बुला रहा है तो कोई उनके दूसरे प्रोजेक्ट्स को भी बंद करवाना चाह रहा है. इन सब के बीच अब नीरू बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम से 'सरदार जी 3' से जुड़े सारे पोस्ट्स डिलीट कर दिए हैं.

'सरदार जी 3' ओवरसीज़ मार्केट में 27 जून को रिलीज़ हो रही है. मगर इसके रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले नीरू ने अपने सोशल मीडिया आकाउंट से फिल्म से जुड़े हुए सारे पोस्ट्स हटा दिए. सिर्फ यही नहीं बताया जा रहा है कि नीरू ने हानिया आमिर को अनफॉलो भी कर दिया है. रेडिट डॉट कॉम पर दावा किया जा रहा है कि नीरू ने दिलजीत को भी अनफॉलो कर दिया है.

अब नीरू के इंस्टाग्राम पर उनका लेटेस्ट पोस्ट और स्टोरी, अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से जुड़ा हुआ है. इससे पहले उन्होंने 'सरदार जी 2' का ट्रेलर और क्लिप शेयर की थी. मगर इसे डिलीट करने के बाद नीरू की तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि नीरू वो पंजाबी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बहुत मज़बूती के साथ अपने देश के लिए स्टैंड लिया है. कुछ लोग उनके पोस्ट डिलीट करने को उनकी बहादुरी भी कह रहे हैं.

वैसे नीरू ने अब तक इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है. उनकी तरफ से 'सरदार जी 3' पर उनका ये पहला रिएक्शन है. ख़ैर, Amar Hundal में बनी 'सरदार जी 3' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. जो भूत पकड़ने वाले दो शख्सों पर आधारित है. फिल्म में नीरू बाजवा का भी ज़रूरी रोल है. फिल्म के प्रोड्यूसर गुनबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि इस विवाद की वजह से फिल्म के रेवेन्यू पर बहुत ज़्यादा असर पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि वो अब कभी किसी पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम नहीं करेंगे.

वैसे दिलजीत की इस फिल्म की वजह से कई दूसरे प्रोड्यूसर्स और प्रोजेक्ट्स पर भी असर पड़ रहा है. बीते दिनों FWICE ने 'बॉर्डर 2' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, सनी देओल और इम्तियाज़ अली को नोटिस भेजा. उनका कहना है कि दिलजीत को 'बॉर्डर 2' से हटाया जाए. साथ ही इम्तियाज़ की फिल्म से भी उन्हें बाहर किए जाने की मांग की गई है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: दिलजीत को 'सरदार जी 3' से निकालने की मांग क्यों कर रहे लोग?

Advertisement