The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Nawazuddin Siddiqui shared an anecdote about his casting in Munna bhai MBBS

जब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने Munna Bhai MBBS के लिए 'बहुत सारे पैसे' मांग लिए!

बहुत सारा पैसा!

Advertisement
nawazuddin siddiqui, nawaz interview, guest in the newsroom
Guest in the Newsroom के दौरान नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी. दूसरी तरफ फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' का एक सीन.
pic
श्वेतांक
17 सितंबर 2022 (Updated: 17 सितंबर 2022, 03:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लल्लनटॉप के न्यूज़रूम पहुंचे. मैराथन बातचीत हुई. बातों में C-ग्रेड फिल्में देखने से लेकर हिंदी फिल्म स्टार बनने तक का सफर तय हुआ. किस्से-कहानियों का दौर चला. Munna Bhai MBBS के एक सीन को देखकर नवाज़ ने फिल्म में कास्टिंग का पूरा किस्सा बता डाला. 

मुन्ना भाई MBBS, जितनी ज़रूरी संजय दत्त के करियर के लिए थी. उतना ही गरज नवाज़ को भी था. काम चाहिए था. ऑडिशन चल रहा था. जाकर दे आए. गनीमत रही कि उन्हें फोन आ गया. ये बताने के लिए आपको फिल्म में कास्ट कर लिया गया है. नवाज़ से पूछा गया, कितने पैसे लोग? नवाज़ के जेब में एक भी पैसा नहीं था. मगर ऐटिट्यूड में कोई कमी नहीं थी. तो बहुत सारा पैसा मांग लिया. दूसरी तरफ से आवाज़ आई- ‘सोच लो!’ कहा- ‘सोच लिया.'

नवाज़ बताते हैं कि बहुत सारा पैसा, कितना पैसा होता है- 

''बहुत ज़्यादा नहीं. मगर अपने हिसाब से. जैसे सबको 5 हज़ार पर डे मिलते थे. 5 दिन का काम था. इसके लिए मैंने 1 लाख मांग लिया था. हालांकि 20-25 हज़ार में कर लिया था ये काम मैंने.''

दोस्त ने तो कह दिया कि नवाज़ भाई 2 लाख मांग लो. नवाज़ ने कहा पागल हो गया है क्या! मगर 2 लाख मांगने का ट्राय तो किया. उन्होंने मुन्नाभाई की टीम से आए फोन पर कहा-  

''दो लूंगा.''

दूसरी तरफ से आवाज़ आई-

''दो क्या?''

नवाज़ ने कहा-

''2 लाख लूंगा.''

फोन से आवाज़ आई-

''दो लाख नहीं सर. बजट हमारा 20 हज़ार का है.''

नवाज़ ने कहा-

 ‘’Done.''

हालांकि उन्हें इस बात का मलाल रह गया कि मोल-भाव नहीं किया. बारगेनिंग करने पर उन्हें एक लाख मिल जाने की उम्मीद थी. मगर उस कैरेक्टर का बजट ही 20 हज़ार था. इसलिए डन कहना पड़ा.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने 'मुन्नाभाई MBBS' में एक पॉकेटमार का रोल किया था.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' का फुल वीडियो आप दी लल्लनटॉप के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर देख पाएंगे. 

वीडियो देखें: 'बारिश की जाए' को शूट करने के पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को क्या डर सता रहा था?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()