The Lallantop
Advertisement

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने 'सिकंदर' के पिटने का ठीकरा मेकर्स के सिर फोड़ा, कहा - "सुपरस्टार को दोष नहीं दे सकते"

Nawazuddin Siddiqui ने कहा कि Salman Khan ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपनी प्रेज़ेंस से एक सिम्पल फ्रेम को भी बड़ा बना सकते हैं.

Advertisement
salman khan, sikandar, nawazuddin siddiqui
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान के साथ 'बजरंगी भाईजान' और 'किक' में काम किया था.
pic
यमन
3 मई 2025 (Published: 06:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की Sikandar के पिटने के बाद लोग लिखने लगे कि उनका करियर अब ढल रहा है. उन्हें ब्रेक ले लेना चाहिए. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री से Akshay Kumar और Anubhav Sinha जैसे लोगों ने कहा कि ये सब बेबुनियादी बातें हैं. अब Nawazuddin Siddiqui ने भी Sikandar पर बात की है. उन्होंने सलमान के साथ Bajrangi Bhaijaan और Kick जैसी फिल्मों में काम किया है. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में दी लल्लनटॉप के स्टूडियो में आए थे. उनसे ‘सिकंदर’ की नाकामयाबी के बारे में पूछा गया. उनका कहना था,

ठीक है अगर उनकी एक फिल्म नहीं चली तो. वरना तो वो सुपरस्टार हैं ही. उन्होंने बहुत सारी ऐसी फिल्में भी की हैं जिनमें कोई एसेंस नहीं था, लेकिन वो सलमान खान की वजह से हिट भी हुई हैं. ऐसी बात नहीं है. मैंने तो ये फिल्म ('सिकंदर') देखी नहीं है. इसलिए मुझे पता नहीं कि क्या हुआ है. लेकिन एक सुपरस्टार की खूबी यही होती है कि वो एक नॉर्मल-सी फिल्म को बड़ा बना देता है. अगर भाई की बात करें तो जैसे उन्होंने हां कर दी, कि मैं ये फिल्म कर रहा हूं, तो उसके बाद जो डायरेक्टर हैं उनकी और भी ज़्यादा ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है. सिर्फ भाई पर ही उंगली नहीं उठानी चाहिए. जो फिल्म के मेकर्स हैं उन्हें भी इस पर काम करना चाहिए था कि हमें सलमान खान मिल गए, तो अब हमें एसेंस डालना पड़ेगा. इन सब चीज़ों पर काम करना पड़ेगा. वो ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी खासियत ही यही है कि एक सिम्पल से फ्रेम को भी इतना बड़ा बना देते हैं. लोग आते हैं उनको देखने के लिए. लेकिन अगर डायरेक्टर्स या मेकर्स स्क्रिप्ट पर काम नहीं करेंगे तो फिर हम सारा दोष सुपरस्टार पर नहीं डाल सकते.

बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपनी नई फिल्म ‘कॉस्ताओ’ के प्रमोशन के सिलसिले में आए थे. ये फिल्म असली कस्टम्स ऑफिसर कॉस्ताओ फर्नानडेज़ के जीवन पर आधारित है. सेजल शाह के निर्देशन में बनी ये फिल्म सीधा ज़ी5 पर रिलीज़ हुई है.    

वीडियो: सलमान की अगली फिल्म गलवान घाटी विवाद पर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement