The Lallantop
Advertisement

दिलजीत के सपोर्ट में उतरे नसीरुद्दीन शाह ने भाजपा को बुरी तरह धो दिया

स्टोरी में ट्विस्ट ये है कि भारतीय जनता पार्टी खुद भी दिलजीत दोसांझ के लिए अपना सपोर्ट दिखा चुकी है.

Advertisement
diljit dosanjh, naseeruddin shah,
BJP ने दिलजीत को राष्ट्रीय धरोहर भी बताया है.
pic
शुभांजल
30 जून 2025 (Published: 02:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sardaar Ji 3 में Hania Aamir की कास्टिंग ने आजकल खूब बखेड़ा मचा रखा है. Diljit Dosanjh को इसके लिए लेफ्ट-राइट-सेंटर से झाड़ पड़ रही है. यहां हम विचारधारा नहीं, दिशा की बात कर रहे हैं. ख़ैर, इस सबके बीच Javed Akhtar और Imtiaz Ali समेत इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने दिलजीत का समर्थन भी किया. इसी फेहरिस्त में अब नया नाम Naseeruddin Shah का भी जुड़ गया है. नसीर ने न केवल दिलजीत को डिफेंड किया बल्कि फिल्म डायरेक्टर Amar Hundal समेत Bharatiya Janata Party को भी बुरी तरह लताड़ दिया.

अपने फेसबुक पोस्ट में नसीर ने BJP का नाम लिए बिना लिखा,

"मैं दिलजीत के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं. जुमला पार्टी की जो गंदी राजनीति करने वाली टीम है, वो काफी समय से दिलजीत पर हमला करने का मौका तलाश रही थी. लगता है अब उन्हें वो मौका मिल गया है. लेकिन असलियत ये है कि फिल्म में किसे कास्ट करना है, ये फैसला दिलजीत का नहीं बल्कि डायरेक्टर का था. मगर डायरेक्टर को कोई नहीं जानता और दिलजीत दुनियाभर में जाना-पहचाना नाम हैं. इसलिए सारा गुस्सा उन पर निकाला जा रहा है. दिलजीत ने कास्ट को इसलिए मंजूरी दी क्योंकि उनका नज़रिया साफ है और उनके दिल में नफरत नहीं. इन गुंडों का मक़सद भारत और पाकिस्तान के लोगों के मेलजोल को खत्म करना है. मेरे खुद के कुछ करीबी रिश्तेदार और प्यारे दोस्त पाकिस्तान में रहते हैं. और कोई मुझे उन्हें मिलने या उन्हें प्यार भेजने से रोक नहीं सकता. बाकी, जो लोग मुझसे कहेंगे-'पाकिस्तान चले जाओ', मैं उन्हें ये जवाब दूंगा-'तुम कैलासा चले जाओ'."

naseeruddin
नसीरुद्दीन शाह का फेसबुक पोस्ट.

'कैलासा' से नसीर का मतलब कैलाश पर्वत नहीं है. उनका इशारा यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा (USK) से है. ये एक सो कॉल्ड माइक्रोनेशन है, जिसे नित्यानन्द नाम का एक बाबा चलाता है. नित्यानंद पर रेप के आरोप लगे थे, जिसके बाद वो देश छोड़कर भाग गया. इसके बाद उसने एक अंजान आइलैंड पर अपने भक्तों को जुटाया और उसे 'कैलासा' नाम का देश घोषित कर दिया. नसीर अपने ट्रोल्स को वहीं जाने की सलाह दे रहे हैं.

इस पोस्ट में उन्होंने परोक्ष रूप से BJP पर भी दिलजीत के खिलाफ होने का तंज कसा है. मगर रोचक बात ये कि BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता RP सिंह खुद दिलजीत को अपना समर्थन दिखा चुके हैं. X पर एक लंबे पोस्ट के ज़रिए उन्होंने न केवल दिलजीत को दुनियाभर में भारत का ग्लोबल एम्बैसेडर कहा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय धरोहर भी बताया. उनका कहना है कि दिलजीत की फिल्म पहलगाम आतंकी हमले से पहले बन चुकी थी. ऐसे में FWICE द्वारा इस फिल्म के नाम पर उनकी सिटीजनशिप छीनने की बात करना, बिल्कुल गलत है.

bjp
भाजपा प्रवक्ता RP सिंह का पोस्ट.

हालांकि वो ये बात बताना नहीं भूले कि लोग समस्या होने पर फिल्म का बॉयकॉट कर सकते हैं. मगर उन्हें दिलजीत की देशभक्ति पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं. उन्होंने तर्क दिया कि जब क्रिकेटर्स पाकिस्तान से मैच खेलते हैं या मीडिया वाले अपने शोज में पकिस्तानियों को बुलाते हैं, तब तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होती. इसलिए लोग नेशनलिज्म को इतना सस्ता न बनाएं और दिलजीत के खिलाफ देशभक्ति को हथियार की तरह भी इस्तेमाल न करें. 

जहां तक बात है दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3' कि तो मेकर्स ने उसे इंडिया में रिलीज़ नहीं किया है. वो फिल्म सिर्फ इंडिया से बाहर रिलीज़ हुई है. फिल्म में दिलजीत और हानिया के अलावा नीरू बाजवा भी अहम रोल में हैं. 

वीडियो: 'फिल्म तो रिलीज होगी ही' दिलजीत-हानिया विवाद पर इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने चैलेंज दे दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement