The Lallantop
Advertisement

अक्षय की 'तिरंगा' रीमेक साइन करने वाली खबरों की सच्चाई कुछ और ही निकली!

Narendra Hirawat स्टूडियो की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया. जिसमें बताया गया है कि 'तिरंगा' रीमेक वाली खबरें पूरी तरह से गलत हैं.

Advertisement
Akshay Kumar
अक्षय कुमार की पिछली रिलीज़ कुछ फिल्में बड़े पर्दे पर कमाल नहीं दिखा पाई हैं.
pic
मेघना
10 अगस्त 2024 (Published: 15:31 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ दिनों पहले खबर आई कि Akshay Kumar ने Nana Patekar और Raaj Kumar की Tirangaa की रीमेक साइन कर ली है. जिसे Narendra Hirawat प्रोड्यूस करेंगे. मगर ये खबरें आधी पकी हुई हैं. यानी इन खबरों में बस कुछ हद तक सच्चाई है. क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं.

दरअसल बॉलीवुड हंगामा ने इन खबरों की सच्चाई जानने के लिए नरेन्द्र हीरावत से बातचीत की. जिसमें कुछ और ही बात सामने आई. हंगामा से बातचीत करते हुए नरेन्द्र के प्रोडक्शन हाउस NH स्टूडियो की तरफ से स्टेटमेंट दिया गया. जिसमें बताया गया,

''पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ये रिपोर्ट चल रही थी कि हम अक्षय कुमार के साथ 'तिरंगा' की रीमेक करने वाले हैं. हम बताना चाहते हैं कि ये खबर पूरी तरह से बेसलेस और गलत है. हां. हम अक्षय कुमार के साथ फिल्म ज़रूर बनाने जा रहे हैं मगर इसका 'तिरंगा' से कोई लेना-देना नहीं है. ये फिल्म 'तिरंगा' की रीमेक नहीं है. ये एक बिल्कुल नई फिल्म है. हम जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करेंगे.''

हंगामा ने ही पिछले दिनों सोर्स के हवाले से एक रिपोर्ट छापी थी. जिसमें बताया गया था,

''NH स्टूडियोज़ के नरेन्द्र हीरावत ने 'तिरंगा' के राइट्स खरीदे हैं. उन्होंने डिसाइड किया है कि वो फिल्म का रीमेक बनाएंगे. उनको लगता है कि फिल्म का सब्जेक्ट मासी है और आज भी प्रासंगिक है. उनके पास इस फिल्म के राइट्स हैं. इसीलिए उन्होंने सोचा है कि वो इसका अच्छा इस्तेमाल करेंगे. फिल्म के लिए अक्षय कुमार को अप्रोच किया गया. उन्होने इसके लिए हरी झंडी भी दे दी है. साथ ही उन्हें साइनिंग अमाउंट भी दे दिया गया है. लेकिन फिल्म को डायरेक्ट कौन करेगा इसकी जानकारी नहीं है."

ये भी बताया गया था कि भले ही 'तिरंगा' के राइट्स स्टूडियो ने ले लिए हों लेकिन फिल्म के टाइटल के राइट्स ओरिजनल 'तिरंगा' वाले मेहुल कुमार के पास ही है. हलांकि मेहुल ने इस बात को कहा था कि 'तिरंगा' के राइट्स नरेन्द्र हीरावत ने खरीदा है. मेहुल ने ये भी सलाह दी थी कि राइट्स खरीदने वाले 'तिरंगा' का रीमेक ना बनाए. लोग उसे ओरिजनल वाली से कम्पेयर करने लगेंगे.

ख़ैर, अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'खेल-खेल में' 15 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसका क्लैश राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' से होगा. इसके अलावा उसी दिन पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'डबल आई स्मार्ट' और चियां विक्रम की 'तंगलान' भी रिलीज़ हो रही हैं.

वीडियो: अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए क्यों रोने लगे डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज़

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement