The Lallantop
Advertisement

'मौत का तमाशा' वाले मीम के सीन की असली कहानी नाना पाटेकर ने बता दी

Nana Patekar की Krantiveer के कई डायलॉग्स पर मीम बने. मगर सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा 'मौत का तमाशा'.

Advertisement
Nana Patekar
नाना पाटेकर ने 'क्रांतिवीर' का किस्सा सुनाया.
pic
मेघना
21 जून 2024 (Updated: 22 जून 2024, 02:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nana Patekar ने कई ऐसी फिल्में की जो आगे चलकर मीम कल्चर का हिस्सा बन गईं. अव्वल ये बनीं तो सीरियस टॉपिक पर हैं मगर नाना की परफॉर्मेंस और उनके डायलॉग्स, मीम पसंद करने वालों के बीच खूब वायरल हुए. इन्हीं में से एक फिल्म थी 'क्रांतिवीर'. जिसका एक मोनोलॉग, ''आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने...'' लोगों के बीच पॉपुलर हुआ. लोग आम ज़िंदगी में भी इसे रिलेट करने लगे और बतौर मीम इसे वायरल करने लगे.

'क्रांतिवीर' के कई डायलॉग्स पर मीम बने. मगर सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा 'मौत का तमाशा'. दी लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' के 100वें एपिसोड में बतौर गेस्ट आए थे. यहां पर उन्होंने इस सीन के पीछे की कहानी बताई. नाना ने कहा,

'' 'क्रांतिवीर' का आखिरी सीन लिखा हुआ नहीं था. वो बस ऐसे ही बोल दिया था मैंने. अब मुझे याद ही नहीं है वो डायलॉग्स. उस वक्त वहां पहुंचकर हमने ऐसे ही शूट किया था. मैं उस वक्त हॉस्पिटल में था, कुछ स्ट्रेंच हो गया था मुझे. मगर मैंने कहा प्रोड्यूसर को नुकसान होगा. इसलिए डॉक्टर्स के चेकअप के बाद हम निकल गए शूट के लिए. छह-सात दिन का क्लामैक्स सीन था.''

नाना बताते हैं,

''हम सेट पर पहुंचे. उन लोगों ने कहा कि अभी सीन लिखना हैं. मैंने सभी से कहा ढाई बजे शुरू करते हैं. फिर कहा चार-पांच कैमरे लगा दो. और कोशिश करना एक कैमरा तो चालू रहे ही रहे. दिन में ढाई बजे हमने शुरू किया शूट और पांच बजे शूट खत्म हो गया. तो बस जो भी दिमाग में उस वक्त आ रहा था. मैं बोलता जा रहा था. मैंने उस सीन में जो भी बोला उस वक्त सब अपने आप आया वो कहीं लिखा हुआ नहीं था.''

नाना पाटेकर ने बताया कि डायरेक्टर नाना और एक्टर नाना में क्या अंतर है. उन्होंने बताया कि जब वो फिल्म डायरेक्ट करते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती. उन्हें पता होता है कि उस फिल्म में क्या करना है. नाना कहते हैं,

''जब फिल्म लिखनी शुरू होती है तभी मैं इन्वॉल्व होता हूं. तो डायरेक्टर के साथ झगड़ा नहीं होता. शुरू से इन्वॉल्व होने के बाद कोई दिक्कत नहीं होती. मैं जैसे बोलता हूं फिर वैसे ही लिखते जाते हैं. सीन जैसा दिखता है वैसे लिखो, जैसे लिखा जाता है वैसा करने में मुझे बहुत दिक्कत होती है.''

ख़ैर, नाना ने 'प्रहार' नाम की फिल्म बनाई थी. जिसमें माधुरी दीक्षित, डिम्पल कपाड़िया और मार्कंड देशपांडे जैसे कलाकार थे. 

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: नाना पाटेकर ने विधु विनोद, भंसाली से लड़ाई, तिरंगा, राज कुमार और तनुश्री पर सब बता दिया!

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()