The Lallantop
Advertisement

नाना पाटेकर ने 'जलता है मजनू' मीम के पीछे की सच्चाई बता दी

डायरेक्टर को मम्मी कसम दिलवाकर Nana Patekar ने साइन की थी Welcome.

Advertisement
Nana Patekar, Welcome Movie meme
नाना पाटेकर की फिल्म 'वेलकम' का लगभग हर डायलॉग मीम बन गया. ये फिल्म एक कल्ट कॉमेडी फिल्म बन गई.
pic
मेघना
21 जून 2024 (Updated: 22 जून 2024, 02:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nana Patekar उन एक्टर्स में से हैं जिन्होंने कई सारी कल्ट फिल्मों के साथ कई ऐसी फिल्में भी की जो मीम कल्चर का हिस्सा रहीं. अक्षय कुमार, अनिल कपूर की फिल्म 'वेलकम' भी उन्हीं फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में नाना पाटेकर का किरदार उदय शेट्टी और उस पर बनने वाले हज़ारों मीम्स पर नाना पाटेकर ने बात की. खासकर उनके मीम 'जलता है मजनू' का उन्होंने किस्सा सुनाया.

दी लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' के 100वें एपिसोड में बतौर गेस्ट आए थे. जहां उनसे इस मीम और 'वेलकम' फिल्म पर बात की गई तो नाना बोले,

''वो अनीस बज़्मी की वजह से आया. वो मेरे जॉनर की फिल्म थी ही नहीं. मगर अनीस ने जब फिल्म सुनाई तो मैंने कहा चलो करके देखते हैं.''

'वेलकम' में मजनू भाई वाली वायरल पेंटिंग के पीछे की भी कहानी नाना पाटेकर ने बताई. साथ ही ये भी बताया कि अनीस को मम्मी की कसम देकर इस रोल पर साइन किया था. नाना बताते हैं,

''वो अनीस बज़्मी की फिल्म है. मगर जब वो फिल्म ऑफर हुई तो मैंने उसे पढ़कर अनीस से ही बोला कि तू सच में चाहता है मैं ये रोल करूं. अनीस ने कहा, हां नाना आप अच्छा करेंगे. तो मैंने उससे बोला कि मां की कसम खा, फिर बता कि मुझे ये रोल करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए. तो उसने कहा बिल्कुर करना चाहिए.''

नाना ने ये भी कहा,

''वो फिल्म सिर्फ अकेले मेरी फिल्म नहीं थी. अनिल और मैं दोनों हैं, तो ही वो फिल्म है. उसमें अनिल को निकाल दो तो वो फिल्म नहीं बनेगी. मुझे निकाल दो तो सिर्फ अनिल के साथ वो फिल्म नहीं है.''

नाना ने 'वेलकम' के सीक्वल पर भी बात की. जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं चली. नाना ने बताया कि 'वेलकम' के तीसरे पार्ट के लिए भी उन्हें ऑफर आया था. मगर उन्होंने उसमें काम करने से मना कर दिया. क्योंकि उन्हें कहानी में मज़ा नहीं आया. 

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: नाना पाटेकर ने विधु विनोद, भंसाली से लड़ाई, तिरंगा, राज कुमार और तनुश्री पर सब बता दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement