The Lallantop
Advertisement

'कश्मीर फाइल्स' को प्रोपगेंडा बोलकर देशभर में बवंडर उठाने वाले नदाव लापीद का नया बयान आया है

नदाव लापीद ने कहा, 'मैं उस बात को लेकर दिन भर आशंकित था लेकिन किसी को तो बोलना पड़ेगा.

Advertisement
nadav lapid, the kashmir files,
IFFI 2022 के दौरान बात करते नदाव लापीद
font-size
Small
Medium
Large
30 नवंबर 2022 (Updated: 30 नवंबर 2022, 17:01 IST)
Updated: 30 नवंबर 2022 17:01 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nadav Lapid ने IFFI 2022 के क्लोज़िंग सेरेमनी में The Kashmir Files की आलोचना करके हड़कंप मचा दिया. उन्होंने कह दिया था कि 'द कश्मीर फाइल्स' एक वल्गर और प्रोपगैंडा फिल्म है. उसका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया जैसे इवेंट में होना जायज़ नहीं है. उनके इस बयान पर खूब हल्ला कटा. अब नदाव ने अपने इस बयान के बारे में बात करते हुए कहा कि वो उस फिल्म के बारे में बोलने से पहले असहज और सकुचाए हुए थे.  

नदाव लापीद ने कहा कि उन्हें पता था कि ये फिल्म फेस्टिवल इंडिया से जुड़ा हुआ था. यहां के लोग सरकार की तारीफ करते नहीं अघाते हैं. इसलिए यहां आकर इस तरह का बयान देना, उनके लिए आसान नहीं था. इस बारे में YNet से बात करते हुए नदाव ने कहा-

''ये मेरे लिए कोई आसान स्थिति नहीं थी. क्योंकि आप गेस्ट हैं. मैं ज्यूरी का प्रेज़िडेंट हूं. मुझे इतने अच्छे से ट्रीट किया गया. और फिर आप आते हैं और फेस्टिवल पर अटैक कर देते हैं. मैं आशंकित था. एक किस्म की असहजता भी थी. मुझे नहीं पता था कि ये मामला कितना बड़ा हो सकता है. इसलिए मैंने जो कुछ भी किया, वो सकुचाहट के साथ किया. मैं उस पूरे दिन दिन डर में रहा. इसे ऐसे समझिए कि मैं एयरपोर्ट जाते हुए बहुत खुश हूं.''

भले लापीद ने जो कहा, वो लोगों के गले नहीं उतरा. मगर उनका मानना है कि किसी को तो बोलना ही पड़ेगा. नदाव लापीद अपनी बातचीत में आगे जोड़ते हैं-

''वो देश जहां लोग अपने मन की बात या सच कहने की क्षमता खोने लगे हैं, वहां किसी को तो बोलना पड़ेगा. जब मैंने ये फिल्म देखी, तब मैं इसकी इज़रायली समकक्षता की कल्पना किए बगैर नहीं रह पाया. जो अब तक तो नहीं है. मगर हो ज़रूर सकती है. इसलिए मुझे लगा कि ये करना पड़ेगा. क्योंकि मैं एक ऐसी जगह से आता हूं, जहां खुद बहुत सुधार की ज़रूरत है.''

नदाव लापीद इज़रायली फिल्ममेकर हैं. उन्होंने अपने फीचर फिल्म करियर की शुरुआत 2011 में आई फिल्म 'पुलिसमैन' से की थी. इसके बाद से अब तक वो कुल पांच फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'अहद्स नी' 2021 में रिलीज़ हुई थी. 

वीडियो देखें: द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने नदाव लैपिड समेत बुद्धिजीवियों को चुनौती दे डाली

thumbnail

Advertisement

Advertisement