The Lallantop
Advertisement

"सलीम खान ने मुझे कहा- सलमान को थिएटर में काम दिलाओ, थोड़ी एक्टिंग सीखेगा"

Salman Khan के को-एक्टर Mushtaq Khan ने बताया कि सलमान उन्हें सर कहते थे, सेट पर उनके लिए कुकिंग करते थे.

Advertisement
Salman Khan, Mushtaq Khan
मुश्ताक़ खान ने सलमान के साथ पहली बार फिल्म 'एक लड़का एक लड़की' में काम किया था.
pic
अंकिता जोशी
16 अप्रैल 2025 (Updated: 16 अप्रैल 2025, 08:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर Mushtaq Khan जो कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. उन्होंने हाल ही में Salman Khan से जुड़े कुछ नए किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि सलमान के पिता Salim Khan चाहते थे कि सलमान थिएटर से जुड़ें. नाटक करें. सलीम खान ने मुश्ताक को से कहा कि वो सलमान के लिए थिएटर में कुछ काम ढूंढें. फिल्मीमंत्रा मीडिया से बातचीत में मुश्ताक खान ने सलमान की नेकदिली के भी कुछ किस्से सुनाए. उन्होंने कहा,

"सलीम साहब कहते थे, तुम थिएटर करते हो. कुछ सलमान के लिए भी ढूंढो. उसे थिएटर में काम दिलवाओ. वो थोड़ा खुलेगा. एक्टिंग सीखेगा. ये बिल्कुल सच है. सलीम साहब उन्हें रंगकर्म से जोड़ना चाहते थे. ताकि सलमान थोड़ा खुलें."

सलमान के साथ पहली बार काम करने वाले दिनों को याद करते हुए मुश्ताक खान ने बताया कि सलमान कितने गंभीर थे अपने काम को लेकर. उन्होंने कहा,

"उनके साथ पहली बार मैंने काम किया ‘एक लड़का एक लड़की ’में. वो वक्त से पहले सेट पर आकर मुझे ऑब्ज़र्व करते थे. बहुत सींसियर थे. हमेशा कुछ नया सीखना. हमेशा चीज़ों को ग़ौर से देखकर बारीकियों को समझना."

मुश्ताक ने भी बताया कि सेट पर सलमान सबके साथ मिल जुलकर रहत थे. बल्कि अक्सर हम लोगों के लिए खाना भी पकाते थे. पूरा वाकया शेयर सुनाते हुए मुश्ताक ने कहा,

"फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ के सेट पर सलमान हम सबके लिए के लिए अंडे बनाते थे. बड़ी मोहब्बत से सबको खाने के लिए बुलाते थे. मुझे और जॉनी लीवर को तो अपने कमरे में बुलाकर हमारी पसंद के मुताबिक खाना पकाकर खिलाते. वो हमें सर कह कर बुलाते थे."

मुश्ताक खान ने सलमान का एक ऐसा किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा,

"एक बार एक आदमी उनके कमरे में आया. उसने कहा कि बाहर एक महिला खड़ी है. ज़रूरतमंद है. मदद मांग रही है. सलमान ने फौरन अपना वॉलेट निकाला और उसमें जितने भी पैसे थे, उस औरत की मदद के लिए दे दिए. उन्होंने मुझसे भी मदद करने को कहा. मैंने बोला - मेरे पास बिल्कुल पैसे नहीं हैं. तब हमें उतना पैसा मिलता ही नहीं था. मगर सलमान के पास जो कुछ भी था, उसने फौरन दे दिया."

मुश्ताक खान ने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में की. मगर उन्हें पहचान ‘जोड़ी नंबर 1’ से मिली. ‘गदर’ और ‘वेलकम’ ने उनका बेहद पसंद किया गया. वो आज भी थिएटर से जुड़े हैं और नई पीढ़ी के लिए एक्टिंग वर्कशॉप्स भी लेते हैं.  

वीडियो: Mushtaq Khan ने बताया, Welcome में उन्हें Akshay के स्टाफ से भी कम पैसे मिले, Stree 2 पर दिया अपडेट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement