The Lallantop
Advertisement

'सन ऑफ सरदार' फेम एक्टर मुकुल देव का निधन

एक्टर विंदू दारा सिंह ने बताया कि मुकुल कई दिनों से बीमार थे. उनका इलाज चल रहा था.

Advertisement
mukul dev death
मुकुल देव, राहुल देव के छोटे भाई थे.
pic
मेघना
24 मई 2025 (Published: 12:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीवी और फिल्मों की दुनिया के जाने-माने एक्टर Mukul Dev का 54 साल की उम्र में निधन हो गया. आज तक से बात करते हुए एक्टर विंदू दारा सिंह ने बताया कि मुकुल कई दिनों से बीमार थे. उनका इलाज चल रहा था. मुकुल, एक्टर राहुल देव के छोटे भाई थे. उन्हें 'सन ऑफ सरदार', 'आर..राजकुमार' और 'जय हो' जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है.

विंदू दारा सिंह ने आज तक से बात करते हुए बताया,

''माता-पिता के निधन के बाद से मुकुल खुद अलग-थलग रहते थे. वो घर से बाहर भी नहीं निकलते थे. किसी से मिलते नहीं थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. वो अस्पताल में भर्ती भी थे. हम सभी उन्हें बहुत याद करेंगे.''

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने भी मुकुल के लिए इमोशनल पोस्ट किया.

मुकुल ने साल 1996 में टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो सबसे पहले सीरियल 'मुमकिन' में नज़र आए थे. दूरदर्शन पर आने वाले कॉमेडी शो 'एक से बढ़ कर एक' में भी उन्होंने काम किया था. सन 1996 में सुष्मिता सेन के साथ फिल्म 'दस्तक' से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके अलावा वो 'किला', 'वजूद', 'कोहराम', 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' जैसी कई अन्य फिल्मों में नज़र आए. फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें अमरीश पुरी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

एक्टिंग में आने से पहले मुकुल, पायलट बनना चाहते थे. उन्होंने एक कमर्शियल पायलट की पूरी ट्रेनिंग भी ली थी. मगर शुरुआत से ही वो एक्टिंग में दिलचस्पी रखते थे. इसलिए उन्होंने फिल्मों और टीवी का रुख किया. मुकुल ने आठवीं कक्षा में पहली बार दूरदर्शन के एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने माइकल जैक्सन की नकल की थी. इसी के बाद से उन्हें लगने लगा कि वो इसी इंडस्ट्री के लिए बने हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के होस्ट के तौर पर अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने वाले हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement