The Lallantop
Advertisement

मुकेश खन्ना 'शक्तिमान' को अपना सुपरहीरो बताते रहे, अब चोरी पकड़ी गई!

इंटरनेट की जनता ने Mukesh Khanna के Shaktimaan का WWE कनेक्शन निकाल लिया. फिर उन्हें ट्रोल करने लगी.

Advertisement
shaktimaan, mukesh khanna, chaparita asari
मुकेश खन्ना बीते कुछ समय से 'शक्तिमान' को लेकर लगातार बयान देते रहे हैं.
pic
यमन
25 अप्रैल 2025 (Updated: 27 अप्रैल 2025, 11:02 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंटरनेट के मुताबिक 27 मार्च 2005 के दिन Shaktimaan का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. वो बात अलग है कि आगे भी Mukesh Khanna के शो को बार-बार प्रसारित किया गया. ‘शक्तिमान’ भले ही 2005 में बंद हो गया था. लेकिन मुकेश खन्ना अब तक उसके बारे में बात करते रहते हैं. उसे लगातार चर्चा में रखते हैं. अब ‘शक्तिमान’ फिर से चर्चा में है, लेकिन उसका कारण मुकेश खन्ना का कोई बयान नहीं है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. वहां दावा किया जा रहा है कि ‘शक्तिमान’ की कॉस्ट्यूम उठाई हुई है. इस बाबत दो फोटो शेयर की जा रही हैं. एक तरफ शक्तिमान है और दूसरी तरफ एक फीमेल रेसलर हैं.

उस रेसलर का नाम चैपेरिटा असारी (Chaparita Asari) है. फोटो में चैपेरिटा ने लाल और गोल्डन रंग की कॉस्ट्यूम पहनी हुई है. उनकी छाती पर गोल्डन रंग के चक्र जैसी आकृति भी बनी हुई है. कंधे पर गोल्डन पैडिंग लगी है. इतना सुनने पर लगेगा कि ये कॉस्ट्यूम तो कहीं देखेला लग रहा है. इंटरनेट वाली जनता का भी यही कहना है. लेकिन फिर कुछ लोग कह सकते हैं कि ये महज़ इत्तेफाक भी हो सकता है. दुनिया के दो अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों को एक आइडिया भी आ सकता है. ऐसा भी मुमकिन है. बस मसला ये है कि चैपेरिटा की जो फोटो वायरल हो रही है, वो साल 1995 की है. जबकि ‘शक्तिमान’ का पहला एपिसोड इससे दो साल बाद यानी 1997 में टेलीकास्ट हुआ था. साल 1995 में चैपेरिटा WWE के अंतर्गत रेसलिंग करती थीं. उनके मैच की एक क्लिप आप नीचे देख सकते हैं:

चैपेरिटा वाली फोटो के बाद लोग मुकेश खन्ना को ट्रोल कर रहे हैं. मुकेश दावा करते रहे हैं कि शक्तिमान एक ओरिजनल सुपरहीरो है. उस दावे के जवाब में अब इस फोटो को शेयर किया जा रहा है. बाकी अब भले ही शक्तिमान को ट्रोल किया जा रहा हो, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी को नकारा नहीं जा सकता. इसी पॉपुलैरिटी के चलते कुछ साल पहले सोनी पिक्चर्स ने सुपरहीरो पर फिल्म भी अनाउंस कर दी थी. दिक्कत ये है कि उस फिल्म पर काम आगे नहीं बढ़ पाया है. फिल्म को अपना शक्तिमान नहीं मिल रहा. स्टूडियो वाले चाहते थे कि रणवीर सिंह को इस भारी-भरकम बजट वाली फिल्म में कास्ट किया जाए. लेकिन मुकेश खन्ना उस फैसले के खिलाफ हैं.

वो कई इंटरव्यूज़ में ये बात कह चुके हैं कि शाहरुख, अक्षय, रणवीर जैसे एक्टर शक्तिमान नहीं बन सकते. रणवीर उनसे मिलने उनके ऑफिस भी पहुंचे थे. लेकिन फिर भी मुकेश खन्ना ने अपना फैसला नहीं बदला. वो प्रोजेक्ट अभी भी फंसा हुआ है. ये भी आशंका लगाई जाती है कि कहीं उस फिल्म को बंद न करना पड़े. हालांकि स्टूडियो ने अपनी तरफ से ऐसा कोई भी संकेत नहीं दिया है.                      

 

वीडियो: सोशल लिस्ट : शक्तिमान पर मुकेश खन्ना को फैन क्यों कह रहे हैं, बस करो, यादें बर्बाद न करो?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement