The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • MS Dhoni gets trolled over SBI AI ad, netizens say makers used AI for environment consciousness ad

धोनी ने जागरूकता का ऐड बनाया, जनता उन्हें दोगला बता ट्रोल करने लगी!

लोगों को ऐड की मैसेजिंग से दिक्कत नहीं है. जिस तरह से इस ऐड को बनाया गया है, उनका पूरा गुस्सा उस पर निकल रहा है.

Advertisement
mahendra singh dhoni,
महेंद्र सिंह धोनी साल 2023 से SBI के ब्रांड एम्बेसडर हैं.
pic
शुभांजल
30 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 07:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mahendra Singh Dhoni पर उनका एक जन जागरुकता वाला ऐड भारी पड़ रहा है. State Bank Of India के लिए बनाए गए इस ऐड में वो लोगों को पर्यावरण सुरक्षा के लिए सचेत कर रहे थे. मगर ऐड बनाने वालों ने कुछ ऐसी गलती कर दी, जिस पर धोनी और SBI, दोनों ट्रोल हो रहे हैं.

धोनी एसबीआई के ब्रांड एम्बेसडर हैं. समय-समय पर आप उन्हें इस बैंक का प्रचार-प्रसार करते देखते होंगे. पिछले दिनों वो ऐसे ही एक ऐड में नज़र आए थे. उसमें एक लड़की उनसे किसी 'कूल' बैंक का सुझाव देने को कहती है. 'ठंडा' वाला कूल नहीं, 'अच्छा' वाला कूल. धोनी उनसे 'कूल' की परिभाषा पूछते हैं. इस पर लड़की कहती है कि वो उन्हें कोई ऐसा बैंक बताएं, जो पर्यावरण को लेकर जागरुक हो. इतना सुनते ही धोनी उन्हें एसबीआई का सुझाव देते हैं. वो कहते हैं,

"एसबीआई ने लाखों पेड़ लगाए. वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स को फंड किया. EV लोन्स पर छूट दी. रीन्यूवेबल एनर्जी को भरपूर सपोर्ट किया."

धोनी के मुताबिक जो बैंक लोगों को इको-फ़्रेंडली बनने में मदद करे, वही सबसे कूल है. सवाल उठता है कि जब धोनी लोगों को जागरुक कर रहे, तो फिर दिक्कत कहां है? लोगों के मुताबिक, दिक्कत है धोनी के इस ऐड का प्रोडक्शन. दरअसल, कमर्शियल में जो विजुअल्स इस्तेमाल किए गए हैं, उन्हें एआई की मदद से बनाया गया है.

एआई भले ही हमारी ज़िंदगी आसान कर रहा हो, मगर पर्यावरण के लिए वो काफ़ी नुकसानदेह है. उसके डेटा सेंटर्स बहुत ज़्यादा बिजली और पानी का इस्तेमाल करते हैं. इससे कार्बन इमिशन बढ़ जाता है. साथ ही उसके हार्डवेयर के कारण ई-वेस्ट बढ़ जाता है. इसलिए जब धोनी के ऐड में पर्यावरण संरक्षण की बात करते हुए एआई का इस्तेमाल हुआ, तो लोग उन्हें ट्रोल करने लग गए.

एक यूजर ने लिखा,

"SBI का वो ऐड जहां धोनी से सबसे इको फ़्रेंडली बैंक के बारे में पूछा गया, पूरी तरह एआई से बनाया गया है. LOL."

sbi
एक यूजर का कमेंट.

दूसरे ने कहा,

"इधर एसबीआई के कर्मचारी मुझसे 10 प्रिंट और फोटोस्टेट लाने को कह रहे हैं."

sbi
एक यूजर का कमेंट.

हालांकि तीसरे यूजर ने एआई के इस्तेमाल को जायज़ ठहराते हुए लिखा,

"इन सीन्स को अगर असल में शूट किया जाता, तो इससे 100 गुना ज़्यादा कार्बन इमिशन होता."

sbi
एक यूजर का कमेंट.

धोनी के इस ऐड ने इंटरनेट पर विवाद छेड़ दिया है. कुछ लोग इसमें एआई के इस्तेमाल को सही ठहरा रहे हैं. वहीं कुछ ये कह रहे कि पर्यावरण और एआई कंधे से कंधा मिलाकर नहीं चल सकते. जो भी हो, धोनी एक बार फिर जाने-अनजाने एक नए विवाद का हिस्सा बन गए हैं. 

वीडियो: चेन्नई सुपर किंग्स की हार पर मनोज तिवारी ने MS Dhoni को तगड़ा सुना दिया

Advertisement

Advertisement

()