The Lallantop
Advertisement

अजय देवगन अब नहीं बना पाएंगे 'दृश्यम 3'!

Mohanlal और Jeethu Joseph, Drishyam 3 को हिंदी और मलयालम दोनों भाषाओं में बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
ajay devgan, mohan laal, drishyam
अजय देवगन की 'दृश्यम' फ्रेंचाइज़ उनकी कुछ पॉपुलर फ्रेंचाइज़ फिल्मों में से एक है.
pic
मेघना
16 अप्रैल 2025 (Published: 01:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn की फेमस फ्रेंचाइज़ फिल्म Drishyam के दो पार्ट्स खूब सफल रहे. Mohanlal की फिल्म 'दृश्यम' का ये ऑफिशियल हिंदी रीमेक हिंदी पट्टी के लोगों के बीच भी पॉपुलर हुआ. अब जनता को इसके तीसरे पार्ट का इंतज़ार है. मगर रिपोर्ट्स आ रही है कि 'दृश्यम' के तीसरे पार्ट को बनाने में अजय देवगन को मुश्किल हो सकती है. क्या है पूरा मामला, आइए समझते हैं.

मोहनलाल की फिल्म 'दृश्यम' 2013 में रिलीज़ हुई थी. इसके दो साल बाद यानी 2015 में अजय देवगन वाली 'दृश्यम' आई थी. लोगों के पास दो साल का भरपूर समय था. वो मोहनलाल वाली 'दृश्यम' देखकर पूरी कहानी समझ गए थे. मगर इसके बावजूद अजय देवगन वाली फिल्म को लोगों ने बहुत प्यार दिया. 'दृश्यम 2' के साथ भी ऐसा हुआ. मगर अब डायरेक्टर Jeethu Joseph और मोहनलाल अपनी मलयालम फिल्म का तीसरा पार्ट पैन इंडिया लेवल का बनाना चाहते हैं. यानी इसे मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी बनाया जाएगा.

जीतू जोसेफ और मोहनलाल इस बार हिंदी पट्टी की जनता को भी टार्गेट करके आगे बढ़ रहे हैं. अपनी तीसरी किश्त को वो हिंदी में भी बनाना चाहते हैं. और अगर ऐसा होता है तो अजय देवगन को इसके तीसरे पार्ट बनाने में दिक्कत आएगी. इसी मामले में मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया,

''दूसरे पार्ट की सफलता के बाद डायरेक्टर जीतू और प्रोड्यूसर एंटोनी इस फिल्म का तीसरा पार्ट बनाना चाहते हैं. मगर ये अजय देवगन वाली 'दृश्यम 3' के लिए परेशानी का सबब हो सकती है क्योंकि वो 'दृश्यम 3' की स्क्रिप्ट पर ऑलरेडी काम शुरू कर चुके हैं. अजय देवगन की 'दृश्यम' के चलने की एक और बड़ी वजह ये है कि इसका मलयालम वर्जन हिंदी में नहीं रिलीज़ हुआ. अब अगर मोहनलाल की 'दृश्यम 3', अजय देवगन वाली 'दृश्यम 3' से बहुत पहले हिंदी में ही रिलीज़ हो जाएगी तो नुकसान अजय को होगा. क्योंकि दोनों ही फिल्में सेम कहानी और सेम प्लॉट की होगी.''

वैसे अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. रिपोर्ट ये भी है कि इन दिनों 'दृश्यम 3' के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. मोहनलाल इस पार्ट में भी जॉर्जकुट्टी का रोल प्ले करेंगे. फिल्म की शूटिंग केरला में की जाएगी. जहां पहले भी दोनों पार्ट शूट किए गए थे. सोर्स ने ये भी बताया कि हिंदी वाली 'दृश्यम' के प्रोड्यूसर मलयालम वाली फिल्म के प्रोड्यूसर से बातें कर रहे हैं. वो चाह रहे हैं कि मलयालम और हिंदी वाली 'दृश्यम 3' एक साथ ही रिलीज़ हो.   

वीडियो: पान मसाला के ऐड के लिए शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement