The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mohanlal starrer L2 Empuraan surpasses Salman khan starrer sikandar in advance booking

इस मलयालम फिल्म ने सलमान खान की 'सिकंदर' को पछाड़ दिया!

अमेरिका में फिल्म की अब तक 100 टिकट ही बिकी हैं.

Advertisement
salman khan
सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज़ होगी.
pic
गरिमा बुधानी
20 मार्च 2025 (Updated: 20 मार्च 2025, 07:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman khan की Tiger 3 से बड़ी ओपनिंग लेगी 'सिकंदर'?, इस मलयालम फिल्म ने Sikandar को पछाड़ा, Marco के डायरेक्टर की अगली फिल्म अनाउंस. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# इस मलयालम फिल्म ने 'सिकंदर' को पछाड़ा

मोहनलाल की 'L2 एम्पुरान' 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. उस से पहले नॉर्थ अमेरिका में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. M9 की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 1.25 लाख डॉलर्स यानी 1.07 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अब तक 71.50 हज़ार डॉलर्स यानी 61.73 लाख रुपये कमा लिए हैं. वहीं सलमान खान की 'सिकंदर' इसमें बहुत पीछे रह गई है. अमेरिका में फिल्म की अब तक 100 टिकेट ही बिकी हैं जिससे फिल्म ने एक हज़ार डॉलर्स यानी 86.34 हज़ार रुपये कमाए हैं.

# "सिकंदर ने बायोलॉजिकल साइकल बिगाड़ दी थी"

द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए ए आर मुरुगादास ने बताया कि सलमान खान को धमकी मिलने वाले समय में बहुत टाइट सिक्योरिटी के साथ 'सिकंदर' की शूटिंग की गई. मुरुगादास ने कहा, ''धमकी वाली घटना के बाद सेट की सिक्योरिटी और टाइट हो गई थी. एक्स्ट्रा आर्टिस्ट की चेकिंग में ही एक से दो घंटें लग जाते थे. उनकी एंट्री और एक्ज़िट में ही हमारे दिन का ज़्यादा समय चला जाता था. फिर इसी वजह से हमारी शूटिंग देर से शुरू होकर देर से खत्म होती थी. हमारा बायोलोजिकल साइकल पूरी तरह से गड़बड़ा गया था."

# कपिल शर्मा शो का कॉन्सेप्ट पाकिस्तान से कॉपी किया?

पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन शकील सिद्धिकी ने कहा कि कपिल शर्मा के शो का कॉन्सेप्ट पाकिस्तान के उनके शो से बिल्कुल मिलता है. नादिर अली के यू-ट्यूब चैनल से बात करते हुए शकील ने कहा, ''मेरा एक शो था. जिसका नाम था बन्नो तेरे अब्बा की ऊंची हवेली. उस शो का कॉन्सेप्ट भी वही था जो कपिल शर्मा के शो का है. मैं ये नहीं कह रहा कि कपिल ने मेरा कॉन्सेप्ट चुराया है मगर उनके और मेरे शो का कॉन्सेप्ट लगभग सेम ही है."

# मोहनलाल की 'L2 एम्पुरान' का ट्रेलर आया

मोहनलाल की फिल्म 'L2 एम्पुरान' का ट्रेलर आ गया है. ये मोहनलाल की फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म को इसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. 'L2 एम्पुरान' 27 मार्च को मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ा और हिंदी में रिलीज होगी

# 'मार्को' के डायरेक्टर की अगली फिल्म अनाउंस

मलयालम फिल्म 'मार्को' के डायरेक्टर हनीफ अडेनी दिल राजू प्रोडक्शंस के साथ अपनी फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये फिल्म किस जॉनर की होगी और किस भाषा में होगी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

# सलमान की 'टाइगर 3' से बड़ी ओपनिंग लेगी 'सिकंदर'?

सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज़ होगी. इस दिन संडे पड़ रहा है.  उनकी फिल्म Tiger 3 भी संडे को ही रिलीज़ हुई थी. अब ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'सिकंदर' भी पहले दिन 'टाइगर 3' से बड़ी ओपनिंग लेगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'सिकंदर' पहले दिन इंडिया में करीब 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.

वीडियो: सलमान खान की 'सिकंदर' के रिलीज डेट को लेकर क्या अपडेट आया?

Advertisement