The Lallantop
Advertisement

"बॉलीवुड के लोग बहुत नकली हैं"- नमोशी चक्रवर्ती

उन्होंने कहा, "अगर आज कोई मिथुन चक्रवर्ती बंगाल से आएगा, तो बॉलीवुड में कोई उन्हें लॉन्च नहीं करेगा."

Advertisement
mithun
नमोशी फिलहाल अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म के साथ व्यस्त हैं.
pic
गरिमा बुधानी
14 मई 2025 (Published: 08:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun की  A6 की स्टोरी पता चल गई, Honey Singh के पास हैं 'लाल परी' गाने के राइट्स, Namashi Chakraborty ने बॉलीवुड के लोगों को नकली बताया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# अल्लू अर्जुन की  A6 की स्टोरी पता चल गई

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक A6 x AA22 में अल्लू अर्जुन एक खूंखार योद्धा के रोल में नज़र आएंगे. ये फिल्म पैरलल यूनिवर्स के सेट-अप में बनाई जाएगी. जिसमें मल्टीपल किरदार होंगे. जो अलग-अलग समय पर अलग-अलग युद्ध का हिस्सा बनेंगे. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि अल्लू अर्जुन फिल्म में जुड़वा भाई का किरदार निभाएंगे. जिसके लिए उन्हें दो लुक्स रखने होंगे.

# 'सितारे ज़मीन पर' को बॉयकॉट करने की मांग क्यों?

13 मई की देर शाम आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर आया. जिसमें आमिर खान बास्केटबॉल कोच बने हैं. अब कुछ लोग इसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, इस वक्त इंडिया और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. भारत से लड़ाई में तुर्की, पाकिस्तान का साथ दे रहा है. कुछ साल पहले आमिर खान ने तुर्की देश की यात्रा की थी. जहां उन्होंने तुर्की की फर्स्ट लेडी से मुलाकात भी की थी. अब लोगों के अंदर इसी बात का आक्रोश है, जिस वजह से वो आमिर खान की आने वाली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का विरोध कर रहे हैं.

# 'बैडैस रविकुमार' की ओटीटी रिलीज़ में देरी क्यों?

बॉलीवुड हंगामा के एक सोर्स के मुताबिक, सभी बड़े OTT प्लेटफॉर्म हिमेश रेशमिया की  'बैडेस रवि कुमार' को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वो इस फिल्म के लिए बड़ी रकम देने को भी तैयार हैं. इसके बावजूद हिमेश इसके ओटीटी राइट्स नहीं बेच रहे हैं. इसकी वजह बताते हुए रिपोर्ट में लिखा है,  OTT प्लेटफॉर्म के साथ हुई डील के तहत एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होता है. इसमें ये सहमति देनी होती है कि वो आपकी फिल्म के क्लिप्स अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं. लेकिन हिमेश को इस शर्त से आपत्ति है.

# हनी सिंह के पास है 'लाल परी' गाने के राइट्स,  विवेक अग्निहोत्री पर भड़के अनुराग कश्यप, 'बैडैस रविकुमार' की ओटीटी रिलीज़ में देरी क्यों?

हाल ही में 'हाउसफुल 5' का एक टीज़र नाडियाडवाला ग्रैंडसन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया. मोफ्यूज़न स्टूडियोज़ ने टीज़र में इस्तेमाल 'लाल परी' गाने पर कॉपीराइट क्लेम कर दिया था. अब सोर्स के हवाले से बताया गया है कि टीज़र के लिए लाल परी गाने को हनी सिंह ने कंपोज़ किया था. उनके पास इस गाने के राइट्स हैं और उन्होंने वो राइट्स 'हाउसफुल 5' के लिए  नाडियाडवाला ग्रैंडसन को ट्रांसफर किए हैं.

# "बॉलीवुड के लोग बहुत नकली हैं"- नमोशी चक्रवर्ती  

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमोशी चक्रवर्ती ने कमलाक्ष शेट्टी को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड के लोगों के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "बॉलीवुड में काम करने वाले लोग बहुत नकली होते हैं,  मेरे पिता एक अपवाद हैं." उन्होंने आगे कहा, "अगर आज कोई मिथुन चक्रवर्ती बंगाल से आएगा, तो मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड में कोई उन्हें लॉन्च करेगा."

# विवेक अग्निहोत्री पर भड़के अनुराग कश्यप

विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि अनुराग कश्यप फिल्म के सेट पर शराब के नशे में आते थे. वो 'दन दना दन गोल के सेट पर विक्रमादित्य मोटवानी को लेकर आ गए थे. इसके जवाब में अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "कितना झूठा है ये आदमी. फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई थी और मैं भारत में था. वो इसे फुटबॉल की 'लगान' बनाना चाहते थे और अपने  राइटर को अपने साथ लेकर गए थे.  ना मैं और ना ही विक्रमादित्य मोटवानी उनके सेट पर गए थे."

वीडियो: जब सलमान खान ने पांव छूने पर मिथुन के बेटे को सेट पर हड़काया, और धमकियां भी दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement