The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mithun Chakraborty breaks silence on his scenes with Prabhas in Fauji

प्रभास की 'फौजी' में मिथुन चक्रवर्ती, फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Mithun Chakraborty ने बताया Fauji के शूट के दौरान चोटिल होने के बाद Prabhas ने उनसे क्या कहा था.

Advertisement
prabhas, fauji, mithun
'फौजी' फिल्म का फर्स्ट लुक आ चुका है.
pic
मेघना
16 अप्रैल 2025 (Published: 04:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की फिल्म  Fauji की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसे Hanu Raghavapudi बना रहे हैं. इस मूवी में प्रभास के साथ Mithun Chakraborty भी नज़र आएंगे. रिसेंटली मिथुन ने प्रभास के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया. साथ ही 'फौजी' की शूटिंग को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट दिया है.

यू-ट्यूब चैनल Rupam’s Review को दिए इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि उन्होंने जयाप्रदा के साथ अपने शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. मिथुन ने बताया,

''मेरे सीन में अभी तक प्रभास की एंट्री नहीं हुई है. मगर मैंने अपना शेड्यूल पूरा कर लिया है. इस महीने के अंत में प्रभास शूट जॉइन कर लेंगे. जयाप्रदा के साथ मेरे शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है.''

मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि 'फौजी' के लिए ही फोटोशूट करने के दौरान वो चोटिल हो गए थे. फिर जब वो अपना इलाज करवा कर सेट पर आए तो प्रभास और पूरी टीम ने उनका सपोर्ट किया. मिथुन ने बताया,

''मैं वापस आया, मुझे प्लास्टर बंधा था, मैंने पेन किलर्स खाए और फिर फोटोशूट पूरा किया. मैं फिर हॉस्पिटल गया था क्योंकि मेरी सर्जरी शेड्यूल थी. फिर इन सारे दिनों में टीम ने अडजेस्ट किया. मुझे बहुत अच्छा लगा जब टीम और प्रभास ने मुझसे कहा कि मैं कोई चिंता करूं बस अपनी सेहत पर ध्यान दूं.''

हालांकि मिथुन ने अपने या प्रभास के रोल को लेकर कोई बात नहीं की. फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर भी नज़र आएंगे. खबरें ये भी हैं कि पिक्चर में सनी देओल भी ज़रूरी किरदार निभाएंगे. पिछले दिनों जब सनी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा था,

''मैं जो भी फिल्में कर रहा हूं, जल्द ही उसके बारे में पता चलेगा. वो फिल्में आएंगी तो जनता को खुद पता चल जाएगा. बाकी बातें तो होती रहती हैं. बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.''

ख़ैर, 'फौजी' फिल्म की बात करें तो  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 1940 के भारत में सेट होगी. दावा किया जा रहा है कि इसका बजट करीब 300 करोड़ रुपये होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो 'स्पिरिट' के प्री-प्रोडक्शन और स्क्रिप्टिंग में थोड़ी लेट-लतीफी हो रही है. इसलिए प्रभास 'फौजी' में जुटने जा रहे हैं.

वीडियो: 'सिकंदर' की वजह से रश्मिका मंदन्ना के हाथ से प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' निकली गई!

Advertisement