The Lallantop
Advertisement

2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म बनी 'मिशन इम्पॉसिबल 8'

Tom Cruise की Mission Impossible: The Final Reckoning ने दुनियाभर के Box Office से अब तक 150 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

Advertisement
mission impossible, mission impossible box office collection
'मिशन इम्पॉसिबल 8' यूएस में 23 मई को रिलीज़ होगी.
pic
खुशी
19 मई 2025 (Published: 06:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलुगु फिल्म Baby के रीमेक से अलग हुए Babil Khan,  Rajamouli वाली फिल्म पर बोले Dadasaheb Phalke के  पोते और 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म बनी MI. Cinema से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए स्क्रॉल करें:

#  जल्द शुरू होगा आदर्श-शनाया की फिल्म का शूट

आदर्श गौरव और शनाया कपूर साथ में एक फिल्म करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'तू या मैं'. ये एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इसे बिजॉय नाम्बियार डायरेक्ट कर रहे हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जून से फिल्म का शूट शुरू होगा.

# 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म बनी MI


टॉम क्रूज़ की 'मिशन इम्पॉसिबल' 17 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस से 33.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने अब तक 150 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म यूएस में 23 मई को रिलीज़ होगी.

# तेलुगु फिल्म 'बेबी' के रीमेक से अलग हुए बाबिल खान

बाबिल खान और साई राजेश ने एक फिल्म के लिए साथ कोलैबोरेट किया था. ये तेलुगु फिल्म 'बेबी' की हिंदी रीमेक बताई जा रही थी. लेकिन अब बाबिल इस फिल्म से अलग हो गए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी.

# राजामौली वाली फिल्म पर बोले दादासाहेब फाल्के के पोते

भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के पर एक साथ दो बायोपिक बनने जा रही हैं. एक राजकुमार हीरानी, आमिर खान के साथ बना रहे हैं और दूसरी एस एस राजामौली, Jr NTR को लेकर बना रहे हैं. खबरें आई हैं कि दादासाहेब का परिवार हीरानी वाली बायोपिक के पक्ष में है. दादासाहेब के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्णा पुलस्कर का कहना है कि राजामौली ने उनके परिवार से कभी संपर्क ही नहीं किया. वहीं हीरानी की टीम सालों से दादा पर जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

# अली अब्बास ज़फर से मल्टी फिल्म डील साइन की

अली अब्बास ज़फर ने भानुशाली स्टूडियोज़ के साथ एक मल्टी फिल्म डील साइन की है. दोनों साथ में मिलकर रोमांटिक से लेकर एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्में बनाने वाले हैं. इस पार्टनरशिप की पहली फिल्म इस साल जून में फ्लोर पर जाएगी.

# पूजा सेरेमनी के साथ सूर्या की 'सूर्या 46' का काम शुरू

सूर्या की अगली फिल्म 'सूर्या 46' पर काम शुरू हो गया है. पूजा सेरेमनी के साथ इसकी शुरुआत हुई. फिल्म को वेंकी अतलूरी डायरेक्ट कर रहे हैं. 2026 में इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज़ करन की तैयारी है.

 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान, आमिर, रणबीर कपूर समेत कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स को महाराष्ट्र पुलिस ने पाकिस्तान पर चुप्पी पर रगड़ा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement