The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mirzapur- The film: Videos leaked from the set, Public reacts to Pankaj Tripathi Kaleen Bhaiya look

'मिर्ज़ापुर- द फिल्म' के सेट लीक हुआ वीडियो, जनता बोली- "अब मचेगा कोहराम"

बनारस के किले में हो रही 'मिर्ज़ापुर- द फिल्म' की शूटिंग. कालीन भैया और गुड्डू पंडित को देख जनता लहालोट हो रही.

Advertisement
Pankaj Tripathi, Ali Fazal
'मिर्ज़ापुर- द फिल्म' की शूटिंग बनारस के रामनगर किले में और गंगा घाट पर चल रही है.
pic
अंकिता जोशी
16 अक्तूबर 2025 (Published: 08:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बनारस में लगे Mirzapur- The Film के सेट से Pankaj Tripathi और Ali Fazal की लीक्ड तस्वीरों पर जनता कैसे रिएक्ट कर रही है? Shahid Kapoor की Farzi 2 की शूटिंग कब शुरू होगी? Kantara Chapter 1 का Diwali Trailer कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'मिर्ज़ापुर 4' का वीडियो लीक, जनता बोली- "अब मचेगा कोहराम"

'मिर्ज़ापुर- द फिल्म' की शूटिंग इन दिनों बनारस में चल रही है. श्वेता त्रिपाठी के शूट से इस शेड्यूल की शुरुआत हुई. फिर अली फ़ज़ल और बुधवार को पंकज त्रिपाठी सेट पर पहुंचे. हज़ारों लोग उनकी एक झलक देखने सेट पर डटे हुए थे. सेट बनारस के रामनगर किले में लगाया गया है. यहां से कुछ वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं. इनमें पंकज कालीन भैया के गेटअप में नज़र आ रहे हैं. वहीं गंगा घाट से गुड्डू पंडित के लुक में अली फ़ज़ल की तस्वीरें बाहर आई हैं. इंटरनेट पर जनता इन्हें देखकर लहालोट हो रही है.

# 29 अक्टूबर को OTT पर आएगी 'दी फैंटास्टिक फोर'

मार्वल स्टूडियोज़ की फिल्म 'दी फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' OTT पर आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये 29 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर आएगी. पेड्रो पास्कल स्टारर ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.

# जनवरी में शुरू होगा शाहिद की 'फर्ज़ी 2' का शूट

शाहिद कपूर स्टारर वेब साीरीज़ 'फर्ज़ी 2' की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ फिलहाल शो की स्क्रिप्ट की राइटिंग का काम अंतिम दौर में है. शाहिद ने इसके लिए 6 महीने कमिट किए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार 'फर्ज़ी 2' के लिए शाहिद 40 करोड़ रुपये फीस लेने वाले हैं. जो उनके अब तक के करियर का सबसे बड़ा चेक होगा.

# आनंद एल राय की 'हवाई फायर' में जयदीप अहलावत

आनंद एल राय के प्रोडक्शन में एक फिल्म बन रही है. टाइटल है 'हवाई फायर'. जयदीप अहलावत इसमें लीड रोल कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना और जयदीप की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' वाले नीरज यादव इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. फिलहाल इसकी रिलीज़ के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है.

# होमबाले ने रिलीज़ किया 'कांतारा 2' का दिवाली ट्रेलर

होमबाले फिल्म्स ने 'कांतारा चैप्टर वन' का नया दिवाली ट्रेलर रिलीज़ किया है. ये कांतारा गांव, कदम्ब राजवंश और पंजुर्ली दैव की रहस्यमयी दुनिया के प्रति कौतूहल जगाता है. जिन्होंने अब तक ये फिल्म नहीं देखी, उनके लिए ये एक लुभावने ऑफर की तरह है.

# 'अवतार 2' की मेकिंग पर बनी डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर आया

जेम्स कैमरन की 'अवतार 2' की मेकिंग पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है. इसका ट्रेलर भी आ गया है. ट्रेलर के मुताबिक फिल्म में 'अवतार 2' के स्टंट, प्रोडक्शन और अंडरवॉटर फिल्मिंग कैसे हुई, ये दिखाया जाएगा. एक्टर्स के इंटरव्यू भी रहेंगे. ये डॉक्यूमेंट्री जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी.

वीडियो: मिर्जापुर: द फिल्म और मिर्जापुर 4 पर ये नया अपडटे होश उड़ा देगा!

Advertisement

Advertisement

()