The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mirzapur Season 4 Release Date Revealed Shweta Tripathi hints at Pankaj Tripathi Divyendu Sharma film

'मिर्ज़ापुर 4' की रिलीज़ डेट बाहर आई, फैन्स की खुशी का कोई पारावार नहीं!

श्वेता त्रिपाठी ने 'मिर्जापुर: द फिल्म' पर भी बड़ा अपडेट दिया है.

Advertisement
pankaj tripathi, ali fazal, divyendu sharma, shweta tripathi, mirzapur 4
'मिर्ज़ापुर' देश की सबसे पॉपुलर OTT सीरिजों में से एक है.
pic
शुभांजल
11 जून 2025 (Updated: 11 जून 2025, 04:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mirzapur भारत में बनी सबसे पॉपुलर सीरीजों में से एक है. जब भी इसका कोई नया सीजन आता है तो हर तरफ उसकी जबरदस्त हाइप बन जाती है. पिछले साल ‘मिर्ज़ापुर’ का तीसरा सीजन आया था, जिसके बाद से ही लोग इसके चौथे सीजन का इंतज़ार करने लगे. मगर अब Shweta Tripathi ने Mirzapur 4 की रिलीज़ डेट को लेकर अपडेट दे दिया है. 

श्वेता ने 'मिर्जापुर' में गजगामिनी 'गोलू' गुप्ता का किरदार निभाया है. NDTV से बात करते हुए उन्होंने बताया कि लोगों को जल्द ही इसके अगले सीजन पर अपडेट मिल सकता है. साथ ही उन्होंने 'मिर्जापुर: द फिल्म' पर भी बात की. सीरीज के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा,

"काम चल रहा है और बहुत जोर-शोर से हो रहा है. मैं सेट पर जाने का और इंतजार नहीं कर सकती. ये मेरे सबसे पसंदीदा सेट्स में से एक है. मुझे गोलू बहुत पसंद है और जब लोग मुझे गोलू दीदी कहते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है. अभी बहुत मेहनत चल रही है."

'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन 05 जुलाई 2024 को श्वेता के बर्थडे से एक दिन पहले रिलीज हुआ था. उन्होंने इशारा दिया कि चौथा सीजन भी उनके जन्मदिन पर आ सकता है. श्वेता के अनुसार,

"एक फिल्म है और एक सीजन फोर (मिर्ज़ापुर). फिंगर क्रॉस्ड. पिछला सीजन मेरे बर्थडे के आसपास जुलाई में रिलीज हुआ था. मैं उम्मीद कर रही हूं कि इस बर्थडे पर भी हम आपसे कुछ अच्छी खबर शेयर करें."

हालांकि श्वेता ने एक तयशुदा डेट तो नहीं बताई. लेकिन ये जरूर कह दिया कि फैन्स को जुलाई में 'मिर्जापुर' पर बड़ा अपडेट मिल सकता है. अमेज़न प्राइम वीडियो ने भी इसके चौथे सीजन और फिल्म को पहले ही हरी झंडी दिखा दी थी. फिल्म पिछले साल अक्टूबर में अनाउंस हो चुकी थी. जहां तक सीरीज की बात है, 'मिर्जापुर' एक क्राइम एक्शन थ्रिलर है. इसका पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ था. तब से अब तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं. इन्हें आदित्य मोहंती, करण अंशुमन, मिहिर देसाई और आनंद अय्यर ने डायरेक्ट किया है. सीरीज को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर जैसे बड़े नामों ने प्रोड्यूस किया है. 'मिर्जापुर' में श्वेता के अलावा पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल और कुलभूषण खरबन्दा जैसे एक्टर्स ने काम किया है.

वीडियो: श्वेता त्रिपाठी ने बताया, Mirzapur मूवी की कहानी क्या होगी? मुन्ना भैया को लेकर क्या अपडेट दिया?

Advertisement