The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mirzapur 3 co-director speaks about reaction on this season and making part 4

'मिर्ज़ापुर' का तीसरा सीज़न पिटने पर क्या बोले डायरेक्टर?

Mirzapur 3 के को -डायरेक्टर ने कहा, ''आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते. जैसे रियल लाइफ में होता है वैसे ही शो में भी होता है.''

Advertisement
mirzapur 3 series
मिर्ज़ापुर 3 में लोगों ने सबसे ज़्यादा मुन्ना भैया को मिस किया.
pic
मेघना
24 जुलाई 2024 (Published: 03:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Amazon Prime Video पर कुछ दिनों पहले Mirzapur 3 रिलीज़ हुई थी. जिसे जनता का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. इस बार के शो में लोगों को मुन्ना भैया की कमी लगी. कई लोगों को गोलू का कैरेक्टर ओवरपावर लगा. गुड्डू भैया और कालीन भैया के रोल से भी लोगों को कुछ ना कुछ शिकायतें थीं ही. अब 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ के को-डायरेक्टर Anand Iyer ने इन सारी चीज़ों पर बात की है.

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में जब आनंद से पूछा गया कि शो को मिले मिक्स्ड रिएक्शन को वो कैसे देखते हैं तो बोले,

''हां, 'मिर्ज़ापुर' के रिएक्शन मिले-जुले आए जो ज़्यादातर शो के आते हैं. कहानी जिस तरह से आगे बढ़ रही थी वो लोगों को पसंद आया. कुछ फैन्स इसे इमोशनली डिस्क्राइब कर रहे हैं. ये रिएक्शन्स शो के कैरेक्टर्स के बारे में हैं. शो के बारे में नहीं. बहुत से लोग इसके चौथे सीज़न के बारे में भी बातें कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि शो को प्यार तो मिला है.''

तीसरे सीज़न में दिव्येंदु शर्मा के कैरेक्टर मुन्ना भैया को लोगों ने बहुत मिस किया. इस पर भी आनंद ने बात की कहा,

''ये बहुत महीन सी लाइन होती है. आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते. जैसे रियल लाइफ में होता है वैसे ही शो में भी होता है. जिस चीज़ की उम्मीद आप नहीं करते वही होता है. किसी को नहीं पता क्या होने वाला है. वैसे ही शो में भी होता है. कैरेक्टर्स आते हैं और जाते हैं. ये पूरे 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ के बारे में है. सिर्फ किसी एक किरदार के बारे में नहीं है. शो तो चलता है रहता है इसमें ट्विस्ट एंड टर्न होते ही रहते हैं.''

आंनद ने कहा,

''मुझे पर्सनली जो बहुत पसंद आया वो ये कि किस तरह से शो में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स को दिखाया गया है. शो की महिलाएं इतनी स्ट्रॉन्ग हैं कि उन्हें देखकर अच्छा फील होता है. मैं रियल लाइफ में अपनी मां से बहुत प्रेरित हूं, अपनी वाइफ से बहुत प्रेरित हूं, जिन्होंने दो बार कैंसर को मात दी है. अब ये समय है कि हम उनको कहानियों के माध्यम से सम्मान दें. हमने इस शो के माध्यम से वो किया भी है.''

'मिर्ज़ापुर' के चौथे सीज़न पर भी आनंद ने बात की. कहा,

''मुझे यकीन है नया सीज़न आएगा. मगर ऑडियंस का रिएक्शन देखने के बाद ही कुछ कंफर्म कर सकते हैं. 'सीज़न 3' में कोविड की वजह से देरी हुई, हमें जो प्यार मिला है उसे देखते हुए हम चौथे सीज़न की तैयारी कर रहे हैं.''

ख़ैर, 'मिर्ज़ापुर' में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, विजय वर्मा, इशा तलवार, रसिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी जैसे एक्टर्स नज़र आए हैं. आपने 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ और इसका तीसरा सीज़न देखा हो तो बताइए आपको कैसा लगी. 

वीडियो: 'मिर्ज़ापुर 4' पर फैन्स की थ्योरीज़ आने लगी हैं, ऐसे ट्विस्ट और टर्न कि सिर चकरा जाएगा

Advertisement