The Lallantop
Advertisement

दुनिया में असली हल्क आ चुका है, फोटो देख लो

एतना मांस है, एतना मांस है कि 'गरीबी' की गर्दनै गायब हो गई है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
कुलदीप
16 जून 2016 (Updated: 11 अप्रैल 2017, 02:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बातें बाद में, पहले आप फोटो देखो तसल्ली से. आपने बहुत बड़े बड़े आदमी देखे होंगे. ये वाला सच्ची में बड़ा है. sajad1 ये फोटोज देखीं तो सलारपुर अखाड़े में दद्दा पहलवान का उतरना याद हो आया. ये म्मोटी-मोटी भुजाएं और हाथी-पांव सी जंघाएं. एंट्री से पहले मिट्टी लेकर रिदम से तीन छोटी तालें ठोकते थे और फिर ऐसी फुर्ती कि पूछो मत. भीमकाय शरीर था उनका. 'भीमकाय' शब्द पर मैं बचपन में सोचा करता था. मतलब होता है, भीम सी काया वाला. ऐसा एक आदमी ग्रीक एंपायर में भी था, 'हरक्युलिस'. अपनी ताकत और हिम्मती कारनामों के लिए मशहूर. पेंटिंग वेंटिंग में देखा होगा आपने. अब ईरान के इस लड़के को 'पर्शियन हरक्युलिस' कहा जा रहा है. sajad5 खूब सारी वेटलिफ्टिंग के बाद भी आपकी गर्दन नजर आए, मतलब आप इसे सही से नहीं कर रहे. कभी वेट लिफ्टिंग की हो तो जानते होंगे. वरना सजाद गरीबी से पूछ लीजिए. भाई के आजकल ईरान और पूरे मिडलईस्ट में चर्चे-बर्चे हैं. sajad2 24 साल के सजाद गरीबी 155 किलो के हैं. वज़न नहीं अपने शेप की वजह से नाम कमा रखा है. खाते-पीते घर के हैं, खूब वर्जिश-सर्जिश करते हैं और भीमकाय हैं. sajad4 सबसे बड़ी बात कि इंस्टाग्राम पर एक्टिव है. एक वेबसाइट ने भाई पर स्टोरी की तो कमेंट्स में कुछ लोगों ने सजाद पर ISIS से जुड़े होने का आरोप लगाया. कट्टर लोग हर जगह माठा कर देते हैं. फिर सजाद को खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखकर सफाई देनी पड़ी. बताना पड़ा कि ये सब अफवाह है. लिखा, 'मैं ये जानना चाहूंगा कि इसका मकसद क्या है? लगता है कि कुछ केबल चैनल मेरे दुश्मन की जानकारी में मेरे ISIS से जुड़े होने की अफवाह फैला रहे हैं.' sajad safai वैसे एक और ऑनलाइन कमेंट उनके बारे में किया गया है. उन्हें जानने वाले एक बंदे ने उन्हें सोने के दिल वाला 'जेंटल जाएंट' बतलाया है. हमें क्या पता भाई? यहां बैठे-बैठे कैसे कंफर्म कर दें. sajad9 कुछ लोग सजाद को हॉलीवुड के 'हल्क' से भी कंपेयर करते हैं. हमें ये नहीं पता कि वो हल्क की तरह गुस्सा भी होता है या नहीं. फोटो देखकर दो सलाह जरूर जनहित में जारी करेंगे. एक, उसके डंबल-उंबल से उंगली न करना. दूसरा, मुर्गे पालते हो तो उसके आस-पास खुल्ले मत छोड़ना. sajad6 वैसे 'हल्क' के अलावा एक और बंदा याद आता है सजाद की कद-काठी देखकर. गेम ऑफ थ्रोन्स का माउंटेन. ये रोल निभाया है आइलैंड के ऐक्टर Hafþór Júlíus Björnsson ने. हिंदी में ये नाम कैसे लिखेंगे, बहुत कोशिश की, समझ ना आया. 'माउंटेन' का शरीर भी क्या शरीर है. रानी सर्सी के पीछे जब अपना आर्मर पहनकर वो धीमी-सधी चाल से चलता है ना, देख के ही फूंक सरक जाती है. sajad10 लेकिन सजाद गरीबी के शोल्डर देखकर हिल गया हूं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement