The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mayasbha Teaser: Tumbbad director Rahi Anil Barve film starring Javed Jaffrey glimpse arrived

'तुम्बाड' वाले डायरेक्टर की 'मायासभा' का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीज़र आया

'मायासभा' का टीज़र भी मायावी सा है, धुंध और धुएं के बीच छिपे हैं कई राज़.

Advertisement
Mayasabha, Javed Jaffrey
'मायासभा' 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
27 नवंबर 2025 (Updated: 27 नवंबर 2025, 07:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Tumbbad फेम डायरेक्टर Rahi Anil Barve की Mayasabha का टीज़र कैसा है? Aamir Khan को हाल ही में कौन सा अवॉर्ड मिला है? Dhurandhar के बारे में Aditya Dhar ने कौन सा राज़ खोल दिया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

# 'मायासभा' का टीज़र आया, रिलीज़ 16 जनवरी को

'तुम्बाड' फेम डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की फिल्म 'मायासभा' का टीज़र आया है. फिल्म के नाम के मुताबिक़ टीज़र भी माया से भरा दिख रहा हैं. धुंध और धुएं के बीच मायासभा नाम की एक इमारत दिखती है. और कुछ पल बाद आवाज़ आती है "मैं रौंदूंगी तोहे". दरअसल ये फिल्म सोने और खज़ाने से जुड़ी है. फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है. मगर टीज़र और राही अनिल बर्वे की पोस्ट इसकी पृष्ठभूमि बताती है. इसके मुताबिक कुछ लोग पुराने खज़ाने को खोज रहे हैं. खज़ाने के चक्कर में वो प्रकृति का दोहन करते हैं. फिर प्रकृति पलटवार करती है. ‘मायासभा’ में जावेद जाफ़री लीड रोल में हैं. ये 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'रामायण' को बचाने के लिए भंसाली को रणबीर का अल्टीमेटम!

अगले साल के अंत तक रणबीर कपूर की दो फिल्में रिलीज़ होनी हैं. ये हैं 'लव एंड वॉर' और 'रामायण'. 'रामायण' का दिवाली पर आना तय हो चुका है. मगर संजय लीला भंसाली ने अब तक 'लव एंड वॉर' की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है. यहां कि अब तक तो इसकी शूटिंग ही पूरी नहीं हो सकी है. शूट में देरी के कारण रिलीज़ में देरी होगी. ऐसे में 'रामायण' और 'लव एंड वॉर' की रिलीज़ के बीच गैप कम हो जाएगा. रणबीर इस दिक्कत से बचना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने भंसाली एंड टीम को मार्च तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेने की सलाह दी है. इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा,

 “रणबीर ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि 'लव एंड वॉर' और 'रामायण' के बीच कम से कम चार महीने का अंतर हो. चूंकि 'रामायण' की डेट आगे नहीं बढ़ सकती, इसलिए रणबीर ने भंसाली से आग्रह किया है कि वो जून 2026 तक 'लव एंड वॉर' रिलीज़ कर दें. 'रामायण' के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा भी दबाव बना रहे हैं कि भंसाली अपनी फिल्म जून में ही ले आएं. वो नहीं चाहते कि 'लव एंड वॉर' किसी भी तरीके से 'रामायण' की परफॉर्मेंस को प्रभावित करे.”

# मैकॉली कल्किन की 'होम अलोन' का नया सीक्वल बनेगा?

पॉपुलर फिल्म फ्रैंचाइज़ 'होम अलोन' का नया सीक्वल बनने की ख़बरें आ रही हैं. इसमें केविन का रोल करने वाले एक्टर मैकॉली कल्किन ने इस पर बात की. मीडिया से चर्चा में सीक्वल के सवाल पर उन्होंने कहा, "मेरे पास इसके नए सीक्वल का स्टोरी आइडिया भी है. इस बार केविन घर के बाहर रह जाएगा और उसका बेटा वही मज़ेदार पैंतरे अपनाएगा, जो केविन ने आज़माए थे. मगर ये सब वो चोरों के साथ नहीं, बल्कि मेरे साथ करेगा." डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही मैकॉली और मेकर्स इस विषय पर मीटिंग करने वाले हैं.

# आमिर खान को मिला पहला RK लक्ष्मण अवॉर्ड

मशहूर कार्टूनिस्ट स्वर्गीय RK लक्ष्मण की याद में एक विशेष सम्मान की शुरुआत की गई है. ये पहला अवॉर्ड आमिर खान को दिया गया. 26 नवंबर को पुणे के MCA क्रिकेट स्टेडियम में ये समारोह हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत AR रहमान के लाइव कॉन्सर्ट से हुई.

# आदित्य धर ने खोल दिया 'धुरंधर' का सबसे बड़ा राज़

'धुरंधर' के बारें में ख़बरें थीं कि ये अशोक चक्र अवॉर्डी मेजर मोहित शर्मा पर बेस्ड फिल्म है. वो मेजर मोहित जिन्होंने हिजबुल मुजाहिदीन के कैम्प में घुसपैठ कर दो कुख्यात आतंकियों को मार गिराया था. मेजर मोहित के भाई मधुर शर्मा ने X पर ‘धुरंधर’ से जुड़ी एक पोस्ट पर रिएक्ट किया. उन्होंने आदित्य धर को टैग कर पूछा कि क्या ये फिल्म उनके भाई मेजर मोहित पर बेस्ड है? आदित्य ने जवाब में लिखा,
"हमारी फिल्म मेजर मोहित शर्मा पर आधारित नहीं है. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि भविष्य में यदि हम उनकी बायोपिक बनाते हैं, तो आपकी सहमति से ही बनाएंगे. और इस तरह बनाएंगे कि देश के लिए जो बलिदान उन्होंने दिया है, फिल्म उसे पूरा सम्मान दे सके." हालांकि बाद में आदित्य ने ये पोस्ट डिलीट कर दी.

# कार्तिक आर्यन ने साइन की धर्मा की एक और फिल्म

करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' इस क्रिसमस रिलीज़ हो रही है. इसके बाद धर्मा प्रोडक्शंस की ही 'नागजिला' आएगी. अभी इसकी शूटिंग भी पूरी नहीं हुई है, और ख़बर है कि कार्तिक ने करण की एक और फिल्म साइन कर ली है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक करण कार्तिक को हालिया दौर का सबसे बैंकेबल एक्टर मानते हैं. इसीलिए उन्होंने धर्मा की अगली फिल्म भी कार्तिक को ही ऑफ़र कर दी. धर्मा के साथ ये कार्तिक की हैट्रिक होगी. इसकी शूटिंग अगस्त 2026 में शुरू होगी.

वीडियो: सोहम शाह ने तुम्बाड 2 की घोषणा कर दी, पेन स्टुडिओज़ के साथ मिलकर बनायेंगे अपनी फ़िल्म

Advertisement

Advertisement

()