इस एडल्ट कॉमेडी फिल्म ने 'कांतारा' के धुर्रे बिखेर दिए!
IMDb पर 2025 की मोस्ट एंटिसिपेटेड फिल्मों में इस फिल्म से पिछड़ गई ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1'.
.webp?width=210)
Rishab Shetty Kantara Chapter 1 को किस Bollywood Film ने पछाड़ दिया है? Prashanth Verma की Mahakali में Akshaye Khanna का लुक कैसा है? Varun Dhawan और Jhanvi Kapoor स्टारर SSKTK में सेंसर बोर्ड ने क्या बदलाव कराए हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# विवेक-रितेश-आफ़ताब की 'मस्ती' ने 'कांतारा' को पछाड़ा
विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफ़ताब शिवदासानी की 'मस्ती 4' अनाउंस हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. मगर फिल्म IMDB पर ट्रेंड कर रही है. IMDB पर 2025 की मोस्ट एंटिसिपेड फिल्मों की लिस्ट में 'मस्ती 4' नंबर वन पर है. ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर वन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. प्रभास की 'सलार 2' चौथे पायदान पर, और वरुण-जान्हवी की 'सनी संस्कारी...' इस फेहरिस्त में छठे नंबर पर ट्रेंड कर रही है.
# एंड्रयू गारफील्ड नहीं करेंगे 'दी सोशल नेटवर्क 2'
जबसे 'दी सोशल नेटवर्क' का सीक्वल अनाउंस हुआ है, एक्टर एंड्रयू गारफील्ड का नाम चर्चा में है. मगर इंडीवायर से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि सीक्वल में वो नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि वो अपनी अगली फिल्म 'आफ्टर द हंट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. 'दी सोशल नेटवर्क 2' में जेरेमी एलेन व्हाइट और माइकी मैडिसन लीड रोल्स में होंगे. इसे आरॉन सॉर्किन डायरेक्ट कर रहे हैं.
# 'सनी संस्कारी...' पर चली सेंसर की कैंची
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' दो दिन बाद रिलीज़ होगी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में तीन बदलाव कराए हैं. बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के मुताबिक़ 'गार्ड' शब्द म्यूट कराया है. एक किसिंग सीन को 60 प्रतिशत छोटा कराया है, और एंटी अल्कोहल स्टैटिक जोड़ने को कहा है. इन सब बदलावों के बाद फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया गया है.
# 'महाकाली' में असुर गुरु बने अक्षय खन्ना, फर्स्ट लुक आउट
प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म 'महाकाली' सुर्खियों में है. वजह है अक्षय खन्ना का लुक. अक्षय खन्ना इस फिल्म में असुर गुरु शुक्राचार्य का किरदार निभा रहे हैं. मेकर्स ने 30 सितंबर को उनका फर्स्ट लुक रिवील किया. लंबी, सफेद दाढ़ी और माथे पर त्रिपुंड लगाए अक्षय का अवतार फैन्स को पसंद आ रहा है. पूजा कोल्लुरू के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'दी राजा साब' का ट्रेलर देख लोग बोले- "हॉरर फिल्म है या कार्टून?"
प्रभास स्टारर फिल्म 'दी राजा साब' का ट्रेलर 29 सितंबर को रिलीज़ किया गया. ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शंस आने लगे. ज्यादातर लोग ट्रेलर से खुश नहीं हैं. लोगों को न तो स्टोरी अपीलिंग लगी, न VFX और न ही प्रभास की डायलॉग डिलीवरी. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,
"हॉरर फिल्म बनाई है, या कार्टून फिल्म? इतना भयानक हाइप बनाकर ये लाए हो? प्रभास मेरे भाई... स्पिरिट अच्छी बनाना. अब तो स्पिरिट से ही उम्मीदें हैं."

फिल्म के VFX की बुराई करते हुए एक यूज़र ने लिखा,
"VFX सुधार लो रे... अब तो वीडियो गेम्स में भी इससे अच्छे VFX होते हैं. निराश कर दिया ट्रेलर ने."
रेडिट पर एक यूज़र ने प्रभास के बारे में लिखा,
"कितनी भी मात्रा का CGI प्रभास को यंग नहीं दिखा सकता. उनसे एक्टिंग नहीं करा सकता. CGI हैं भी तो कितने बुरे. सारी हॉलीवुड फिल्में इंडियंस से CGI बनवा रही हैं. मगर इंडियन मूवीज़ इम्प्रूव ही नहीं कर पा रहीं."

# 2027 में शुरू होगी रणबीर-वांगा की 'एनिमल पार्क'
रणबीर कपूर ने 28 सितंबर को अपने जन्मदिन पर फैन्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया. इस बातचीत में उन्होंने 'एनिमल पार्क' पर बड़ा अपडेट दिया. कहा, "संदीप रेड्डी वांगा ने मुझसे आइडिया, म्यूजिक और कैरेक्टर्स पर बातचीत शुरू कर दी है. ये क्रेज़ी फिल्म है." इसकी शूटिंग 2027 में शुरू होगी. फिलहाल रणबीर संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में बिज़ी हैं. उसके बाद 'रामायण 2' की शूटिंग शुरू होगी. वांगा भी पहले प्रभास के साथ 'स्पिरिट' बनाएंगे. तब जाकर 'एनिमल पार्क' की बारी आएगी.
वीडियो: 'कांतारा 2' बनाम 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी': ऋषभ शेट्टी ने मांगे थिएटर्स से 100 परसेंट शोज़