शाहरुख-सलमान के मुकाबले 'सस्ता मजदूर' जैसा क्यों महसूस करते हैं मनोज बाजपेयी!
मनोज ने कहा, "कुछ नहीं बदला. कुछ भी नहीं. मनरेगा लग गया है हम पर."

Manoj Bajpayee का कहना है कि Shahrukh Khan और Salman Khan के मुकाबले उन्हें काफी कम पैसे मिलते हैं. इन दोनों स्टार्स के आगे वो ख़ुद को ‘सस्ता मज़दूर’ मानते हैं. हाल ही में उनकी The Family Man 3 रिलीज़ हुई. इसी सिलसिले में इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान मनोज ने इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव पर भी बात की.
मनोज ने कहा,
“हमें चाहे जितने भी मिलें, हमें उतने नहीं मिलते, जितने आप स्टार्स के बारे में सुनते हैं. हम आज भी बेहतर आय के लिए जूझ रहे हैं. संघर्ष जारी है.”
बकौल मनोज, लंबे समय से काम करते रहने के बावजूद उन्हें उतनी फीस नहीं दी जाती, जितना उनका हक़ है. ख़ुद को ‘सस्ता मज़दूर’ बुलाते हुए मनोज ने कहा,
"कुछ नहीं बदला. कुछ भी नहीं. मनरेगा लग गया है हम पर."
हालांकि इस बातचीत में मनोज ने ये भी कहा कि हालात पहले से बेहतर ज़रूर हुए हैं. मगर अब भी चीज़ें संतोषजनक नहीं हैं. फिर भी अपने अंदर के कलाकार को संतुष्ट करने के लिए वो निरंतर काम कर रहे हैं. इनमें ऐसी फिल्में भी शामिल हैं, जिनके बारे में उन्हें पता होता है कि पैसे नाम मात्र के मिलेंगे. इसी सिलसिले में ‘जुगनुमा’ का उदाहरण देते हुए मनोज ने कहा,
“अगर वो मुझे उतना पैसा दे देते जितना स्टार्स को मिलता है, तो फिल्म कैसे बनाते? कई बार अंदर के कलाकार को संतुष्ट करने के लिए कई चीज़ें नज़रअंदाज़ करनी पड़ती हैं. अच्छे सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए ये सब करना पड़ता है. मैंने कई छोटे बजट की फिल्मों में काम किया है. और उनके बजट को ध्यान में रखते हुए फीस ली है. मैंने कहानी कहने के उनके जज़्बे और जुनून को देखा.”
ये पहली बार नहीं है जब जब मनोज ने स्टार पावर और उनकी मोटी फीस के बारे में बात की है. वो पहले भी इन बातों को रेखांकित कर चुके हैं. सितंबर में भी उन्होंने इस एक इंटरव्यू में इस मसले पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था कि अच्छे एक्टर के तौर पर वो ‘सत्या’ से ही स्वीकार लिए गए थे. मगर स्टारडम उनके हिस्से कभी न आ सका. उनकी कुछ फिल्में आज भी ध्रुव तारे की तरह चमक रही हैं, तो कुछ धुंधला भी गई हैं. मगर कोई बड़ी मेनस्ट्रीम फिल्म उनके हिस्से में नहीं आई. और मनोज के मुताबिक इसके पीछे मेनस्ट्रीम वालों का डर है. उनका मानना है कि उन जैसे 'इंडिपेंडेंट एक्टर्स' के सामने मेनस्ट्रीम सिनेमा के लोग असुरक्षित महसूस करते हैं. उन्हें अपनी पोज़िशन ख़तरे में नज़र आने लगती है.
बहरहाल मनोज के वर्कफ्रंट की बात करें, तो पिछले दिनों उनकी वेब सीरीज़ ‘दी फैमिली मैन 3’ रिलीज़ हुई. उससे पहले वो 'इंस्पेक्टर ज़ेंडे' और 'जुगनुमा' में दिखे थे. आने वाले समय में वो रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में नज़र आएंगे. ये 2026 में रिलीज़ होगी.
वीडियो: जब Salman Khan ने अपना जीता हुआ अवॉर्ड Manoj Bajpayee को दे दिया


