'द फैमिली मैन 3' पर मनोज बाजपेयी ने बहुत ज़रूरी अपडेट दे दिया
Manoj Bajpayee ने इंस्टा पर स्टोरी अपडेट की थी. जिसमें The Family Man 3 को लेकर एक अच्छी खबर सुनाई है.

Manoj Bajpayee के करियर में उनकी प्राइम वीडियो वाली सीरीज़ The Family Man की बहुत अहम जगह है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस सीरीज़ ने मनोज बाजपेयी के स्वैग और स्टारडम को एक अलग लेवल पर लाकर खड़ा कर दिया. इसके दो सीज़न को तो खूब पसंद किया ही गया. अब इसके तीसरे सीज़न का जनता इंसज़ार कर रही है. रिसेंटली मनोज ने 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीज़न पर ज़रूरी अपडेट दिया है.
मनोज बाजपेयी ने बीते दिनों अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर बताया कि 'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग खत्म हो गई है. उन्होंने सेट से तस्वीर शेयर करके लिखा,
''फैमिली मैन 3 की शूटिंग खत्म. और थोड़ा इंतज़ार...''

राज एंड डीके की इस सीरीज़ को 2025 में रिलीज़ किया जाना है. इसके तीसरे सीज़न को लेकर राज एंड डीके और मनोज बाजपेयी फैन्स को टीज़ करते रहे हैं. पहले ये बताया गया था कि 2024 के मिड या लास्ट तक इसे रिलीज़ किया जा सकता है. मगर फिलहाल तो रिलीज़ की सुगबुगाहट नहीं नज़र आ रही.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड हंगामा में एक रिपोर्ट छपी थी. जिसमें बताया गया था कि 'द फैमिली मैन 3' की कास्ट में जयदीप अहलावत का नाम भी जुड़ गया है. सोर्स के हवाले से बताया गया था कि उन्होंने नागालैंड में टीम के साथ शूटिंग शुरू की थी. मेकर्स उनके किरदार को छुपाकर रखना चाहते हैं. इसलिए इसकी अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई.
बाकी रिपोर्ट्स हैं कि मनोज बाजपेयी का किरदार श्रीकांत इस साल प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ के बीच उलझा रहेगा. इस बार भी देश की सुरक्षा के साथ-साथ वो अपनी वाइफ सुचित्रा से रिश्ते सुधारने की कोशिश करेगा. द फैमिली मैन का पहला सीज़न साल 2019 में आया था. जिसने आते के साथ ही बवाल कर दिया था.
मनोज बाजपेयी की एक्टिंग, उनका देसी अंदाज़ और राज एंड डीके का डायरेक्शन लोगों को खूब पसंद आया. फिर पब्लिक डिमांड पर 2021 में सीरीज़ का दूसरा सीज़न आया. जिसमें समांथा प्रभु भी नज़र आई थीं. इस सीरीज़ से हिंदी बेल्ट में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई थी. अब देखना होगा इसका तीसरा सीज़न लोगों को कैसा लगता है.
वीडियो: सिनेमा अड्डा: मनोज बाजपेयी ने अपनी नई फिल्म और फैमिली मैन के तीसरे सीजन पर बड़ा खुलासा कर दिया