The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Manish Shah Goldmines Telefilms not working on Pushpa 2 because of Mythri Movie Makers

'पुष्पा' की हिंदी डबिंग करने वालों से मेकर्स का कलेश, वजह सुन कहेंगे - 'पैसे का चक्कर बाबू भइया'

Goldmines Telefilms ने Pushpa को हिंदी में रिलीज़ किया था. लेकिन उन्होंने Allu Arjun की Pushpa 2 The Rise पर काम नहीं किया.

Advertisement
pushpa 2, goldmines telefilms
'झुकेगा नहीं' जैसे पॉपुलर डायलॉग गोल्डमाइन्स की वजह से ही आए थे.
pic
यमन
28 नवंबर 2024 (Published: 07:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule रिलीज़ के लिए तैयार है. फिल्म का पहला पार्ट Pushpa: The Rise हिंदी बेल्ट में बहुत बड़ा हिट था. ‘झुकेगा नहीं..’ जैसे डायलॉग महा-पॉपुलर हुए. रिलीज़ के बाद हिंदी डबिंग की तारीफ हुई थी. ‘पुष्पा’ को हिंदी ऑडियंस तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी Manish Shah की कंपनी Goldmines Telefilms ने ली थी. इन्होंने साउथ की कई बड़ी फिल्मों को हिंदी में रिलीज़ किया था. पहले पार्ट की कामयाबी के बाद कहा जा रहा था कि गोल्डमाइन्स ही दूसरे पार्ट को हिंदी में रिलीज़ करेगा. मगर ऐसा नहीं हो रहा है. ‘पुष्पा’ के प्रोड्यूसर Mythri Movie Makers और गोल्डमाइन्स के बीच मतभेद हो गए हैं. 

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,    

फिल्म के प्रोड्यूसर मैत्री मूवी मेकर्स का गोल्डमाइन्स से मतभेद हो गया है. मनीष शाह ने मिनीमम गारंटी पर 30 करोड़ रुपये में ‘पुष्पा: द राइज़’ के हिंदी डब्ड वर्ज़न के राइट्स खरीदे थे. तब फिल्म इंडस्ट्री में सभी को लगा था कि वो पैसा रिकवर नहीं कर पाएंगे. लेकिन मनीष शाह ने सिर्फ थिएट्रिकल राइट्स से 55 करोड़ रुपये कमा लिए. बाकी डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स को बेचकर 40-45 करोड़ रुपये भी कमाए थे. उन्होंने सभी राइट्स से 100 करोड़ रुपये कमाए थे. 

मैत्री मूवी मेकर्स ने मनीष शाह से थिएट्रिकल, डिजिटल और टीवी राइट्स में से हिस्सेदारी मांगी थी. हालांकि गोल्डमाइन्स ने ऐसा करने से मना कर दिया क्योंकि वो कानूनी रूप से भी बाध्य नहीं थे. मैत्री की टीम ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन मनीष शाह का कहना था कि उनकी मेहनत और क्वालिटी डबिंग की वजह से फिल्म का हिंदी वर्ज़न इतना बड़ा बना था. इसलिए मैत्री को हिस्सा न देने का फैसला गलत नहीं था. 

इस घटना के बाद मैत्री मूवी मेकर्स ने गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर ली. बता दें कि ‘पुष्पा 2’ 05 दिसम्बर 2024 को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म के कुछ हिस्सों को फिर से शूट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्लाइमैक्स के कुछ हिस्से और एक गाने के कुछ हिस्सों पर फिर से काम हुआ था. फिल्म की टीम ने खुद बताया कि 26 नवंबर को इसकी शूटिंग पूरी हुई है. ये तय डेट पर रिलीज़ के लिए तैयार है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदन्ना, फहाद फासिल और सौरभ सचदेवा जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे. ये फिल्म सीरीज़ सिर्फ इसी पार्ट पर खत्म नहीं होने वाली. मेकर्स पहले ही बता चुके हैं कि ‘पुष्पा’ का तीसरा पार्ट भी आएगा. ये कब रिलीज़ होगा, इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है.         
 

वीडियो: दि सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन ने  पुष्पा 2 का शूट पूरा किया, रश्मिका ने फिल्म से जुड़ा बड़ा हिंट दे दिया

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()