The Lallantop
Advertisement

साउथ के इरफ़ान कहलाने वाले फहद फ़ाज़िल की नई फिल्म 'मलिक' का ट्रेलर कैसा है?

ट्रेलर और फिल्म के बारे में ख़ास बातें यहां पढ़िए.

Advertisement
Img The Lallantop
ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ये 'द फहद फ़ाज़िल शो' होने वाला है. फोटो - ट्रेलर स्क्रीनशॉट
pic
यमन
25 मार्च 2021 (Updated: 25 मार्च 2021, 02:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
13 मई को फहद फ़ाज़िल की एक नई मलयालम फिल्म आ रही है. नाम है ‘मलिक’. फिल्म का फैन्स काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे. अब फाइनली इसे थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा. 25 मार्च की शाम को इसका ट्रेलर आया है. ट्रेलर कैसा है, और इसे देखकर फिल्म की कहानी कितनी पता चल पा रही है. इन्हीं सब पहलुओं पर बात करेंगे.
Fahadh Faasil In Malik Trailer
फहद फ़ाज़िल इज़ बैक. फोटो - ट्रेलर स्क्रीनशॉट

ट्रेलर खुलता है टेंशन से. पुलिस और लोगों के बीच की टेंशन से. किसी एरिया की बात होती है. बताया जाता है कि यहां दो अल्पसंख्यक कम्युनिटी रहती हैं. देखकर लगता है कि पुलिस यहां दंगे भड़काना चाहती है. और उनका मकसद सिर्फ दंगे भड़काना नहीं. बल्कि उसकी आड़ में किसी की हत्या करवाना है. जिसकी हत्या करवाना चाहते हैं, वो भी कोई मामूली शख्स नहीं. वो है सुलेमान अली. जिसका रोल फहद फ़ाज़िल ने निभाया है. सुलेमान एक सच्चा मुसलमान है. दिन में पांच बार की नमाज़ अदा करता है. इलाके में भी लोग उसे खूब मानते हैं. अपने लोगों के लिए जैसे कोई मसीहा हो.
Police In Malik Trailer
सुलेमान पुलिस को भी खटक रहा है. फोटो - ट्रेलर स्क्रीनशॉट

उधर पुलिस अभी भी सुलेमान को अपने अंगूठे के नीचे दबाने की कोशिश में लगी हुई है. सुलेमान खुद भी जानता है कि उस इलाके का कोई भी इंसान पुलिस के लिए काम नहीं करने वाला. आगे पुलिस क्या कुछ करती है, इसका जवाब ट्रेलर में नहीं मिलता. बाकी पकी हुई दाढ़ी वाले सुलेमान के पीछे रहे जवान लड़के की कहानी भी दिखाई देती है. सुलेमान किसी किस्म का हीरो नहीं. देखकर लग नहीं रहा कि उसे व्हाइट या ब्लैक चश्मे से देखना समझदारी होगी. वो कुछ-कुछ वैसा ही किरदार है, जैसा हम गैंगस्टर फिल्मों में देखते आए हैं. सारे काले कांड करेंगे. लेकिन अपने लोगों पर आंच भी नहीं आने देंगे. पुलिस को इनके इलाके में फटकने से पहले परमिशन लेनी पड़ती है. कुछ वैसे ही टाइप का.
Fahad Faasil As Young Suleiman In Malik Trailer
फहद के किरदार सुलेमान की बैक स्टोरी भी देखने को मिलेगी. फोटो - ट्रेलर स्क्रीनशॉट

1 मिनट 45 सेकेंड का ये ट्रेलर पूरी तरह फहद फ़ाज़िल के किरदार सुलेमान के इर्द-गिर्द घूमता है. ज़्यादातर समय वो स्क्रीन पर दिखता है. और जब नहीं दिखता, तब भी लोग उसी की बातें कर रहे होते हैं. लेकिन तारीफ करनी होगी फहद की. ये पूरा उन्हीं का शो है. और उन्होंने इस ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया भी है. कहीं भी किरदार पर से अपनी पकड़ कमजोर नहीं पड़ने दी. फहद के अलावा ट्रेलर में दिलीश पोथन भी दिखाई देंगे. यहां वो सुलेमान के साथी बने हैं. एक्टिंग और डायरेक्शन, दोनों करते हैं. पिछले साल आई फहद की फिल्म ‘ट्रांस’ में भी दिखाई दिए थे. वहीं फहद की दो शानदार फिल्मों, ‘महेशिनते प्रतिकारम’ और ‘तोंदी मुदलम दृकसाक्षीयम’, का डायरेक्शन भी कर चुके हैं.
Dileesh Pothan And Fahadh Faasil In Malik Trailer
दिलीश पोथन (हाथ उठाते हुए) और फहद ने पिछले साल आई 'ट्रांस' में भी साथ काम किया था. फोटो - ट्रेलर स्क्रीनशॉट

‘मलिक’ के मालिक यानी डायरेक्टर हैं महेश नारायणन. महेश और फहद लंबे समय से ‘मलिक’ को दुनिया के सामने लाने में लगे हुए थे. अब जाकर उनकी कोशिशें रंग ले आई हैं. पिछले साल फहद की रोशन मैथ्यूज़ और दर्शना राजेन्द्रन के साथ एक फिल्म आई थी. नाम था ‘सी यू सून’. इंडिया की पहली कंप्यूटर स्क्रीन फिल्म. यानी फिल्म की पूरी कहानी कंप्यूटर स्क्रीन पर चली. उस फिल्म को भी महेश नारायणन ने ही बनाया था. अब देखने लायक होगा कि महेश-फहद की ये जोड़ी इस बार क्या कमाल करने वाली है. इसका भी पता चलेगा 13 मई को. जब फिल्म थिएटर में रिलीज़ होगी.
Suleiman In Malik Trailer
ट्रेलर देखकर 13 मई का इंतज़ार रहेगा. फोटो - ट्रेलर स्क्रीनशॉट

अगर आपने ‘मलिक’ का ट्रेलर नहीं देखा है तो यहां देख सकते हैं -

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement