The Lallantop
Advertisement

आलिया-रणवीर की 'गली बॉय' के सीक्वल में विकी कौशल-अनन्या पांडे होंगे?

Vicky Kaushal और Ananya Panday की Gully Boy 2 को कौन डायरेक्ट करेगा, ये भी तय हो चुका है!

Advertisement
gully boy 2
विकी कौशल और अनन्या पांडे पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे.
pic
मेघना
12 जनवरी 2025 (Published: 05:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2019 में Ranveer Singh और Alia Bhatt की जबराट फिल्म आई थी. नाम था Gully Boy. Zoya Akhtar के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रणवीर-आलिया का करियर तो चमकाया ही. साथ में Siddhant Chaturvedi जैसा एक्टर इंडस्ट्री को दे दिया. अब खबर है कि 'गली बॉय' का सीक्वल बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसमें Vicky Kaushal और Ananya Panday को कास्ट किया जा सकता है.

फिल्मफेयर ने Gully Boy 2 को लेकर एक रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया कि मेकर्स विकी और अनन्या से इस प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रहे हैं. इसके लिए कई सारी मीटिंग्स भी हो चुकी हैं. मगर अभी तुरंत से कुछ भी फाइनल  नहीं हुआ है. कास्ट के साथ फिल्म के लिए नए डायरेक्टर को भी लॉक कर लिया गया है.

फिल्मफेयर ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''अनन्या पांडे की फिल्म 'खो गए हम कहां' के डायरेक्टर अर्जुन सिंह, 'गली बॉय' के सीक्वल को डायरेक्ट कर सकते हैं. वो इस बात के लिए श्योर हैं कि अनन्या पांडे 'गली बॉय 2' के किरदार को बखूबी निभाएंगी. विकी भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं. अब देखना होगा कि ऑफिशियली कब इस फिल्म की अनाउंसमेंट की जाती है.''

'गली बॉय 2' में आलिया, रणवीर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी होंगे या नहीं. इसपर भी सोर्स ने बात की. बताया कि सीक्वल में तो आलिया-रणवीर नहीं दिखेंगे. मगर अगर दूसरा पार्ट सक्सेसफुल रहा तो इसके तीसरे पार्ट में ये सारी स्टारकास्ट साथ दिख सकती है. मगर अभी इस पर कुछ कहना बहुत जल्दबाज़ी होगी. फिलहाल तो 'गली बॉय' के दूसरे पार्ट को लेकर खबरें आ रही हैं. सबकुछ ठीक रहा तो इस साल फिल्म की अनाउंसमेंट भी की जा सकती है.

पहली वाली 'गली बॉय' की कहानी एक स्ट्रगलिंग रैपर मुराद की थी. फिल्म से आलिया भट्ट का किरदार सफीना और सिद्धांत चतुर्वेदी का किरदार शेर खूब पॉपुलर हुआ था. फिल्म के गाने और रैप खूब चले. इस फिल्म को बहुत सारे अवॉर्ड्स भी मिले थे.

बाकी, विकी कौशल और अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो विकी इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस पिक्चर में उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नज़र आएंगे. इस फिल्म से पहले विकी की एक और पिक्चर है, जिसे रिलीज़ होना है. ये है लक्ष्मण उतेकर की 'छावा'. इसे इस साल रिलीज़ किया जाएगा. इसके अलावा अनन्या पांडे, रिसेंटली नेटफ्लिक्स की फिल्म CTRL में नज़र आई थी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान या विकी कौशल के साथ धर्मा के लिए फिल्म बनाना चाहते हैं कबीर खान

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement