नए प्रोड्यूसर ने ट्विटर पर बोला, 'सर हमारी पिक्चर प्रोड्यूस कर दो', महेश बाबू बोले- 'डन'

इन दिनों Mem Famous नाम की तेलुगु फिल्म खबरों में है. क्योंकि ये हटके टाइप की फिल्म है. नौजवान के लिए, नौजवानों की बनाई फिल्म. इस फिल्म से 50 नए लोग अपना फिल्म करियर शुरू कर रहे हैं. इसमें से 40 एक्टर्स हैं और बाकी टेक्निशियन. इस फिल्म को प्रमोट भी बड़े अनोखे तरीके से किया जा रहा है. फिल्म के टिकट 99 रुपए में बिक रहे हैं. 'मेम फेमस' की तारीफ तमाम सेलेब्रिटीज़ कर रहे हैं. ये फिल्म सुपरस्टार Mahesh Babu को इतनी अच्छी लग गई कि वो इसके मेकर्स की अगली फिल्म प्रोड्यूस करने को तैयार हो गए हैं. दिलचस्प बात कि ये सारी डील ट्विटर पर ही हो गई.
'मेम फेमस' एक छोटे से गांव में रहने वाले कुछ यंग लोगों की कहानी है. इसे सुमंत प्रभास ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में लीड रोल भी कर रहे हैं. सुमंत का मानना है कि आज के यूथ के पास एनर्जी तो खूब है. मगर दिशा नहीं है. उन्हें नहीं पता क्या और कैसे करना है. अगर उन्हें सही रास्ते पर डाल दिया जाए, तो वो रोके नहीं रूकेंगे. ये फिल्म इसी विषय पर बात करेगी. इस फिल्म को चाय बिस्किट फिल्म्स नाम की कंपनी ने प्रोड्यूस किया है. इसे अनुराग रेड्डी और शरत चंद्र नाम के दो लोग मिलकर चलाते हैं. ये उनकी दूसरी फिल्म है. इससे पहले वो लोग 'राइटर पद्मभूषण' नाम की फिल्म प्रोड्यूस कर चुके हैं. उनका कहना है कि ये प्रोडक्शन कंपनी उन्होंने इसीलिए शुरू की थी, ताकि नए लोगों को मौके दे सकें. इस फिल्म से सुमंत प्रभास समेत 40 नए एक्टर्स अपना सिनेमा डेब्यू कर रहे हैं.
'मेम फेमस' 26 मई को रिलीज़ होनी है. मगर उससे पहले इंडस्ट्री के लोगों को दिखाई जा रही है. सुपरस्टार महेश बाबू ने भी ये फिल्म देखी. देखने के बाद ट्वीट किया-
''अभी 'मेम फेमस' देखी. कमाल की फिल्म है. इस फिल्म के सभी एक्टर्स की परफॉरमेंस देखकर हैरान हूं. खासकर राइटर, डायरेक्टर और एक्टर सुमंत प्रभास को देखकर. क्या टैलेंट है. विज़ुअल्स से लेकर बैकग्राउंड स्कोर, सब कुछ परफेक्ट. यकीन नहीं होता कि कुछ नए लोगों ने मिलकर ये फिल्म बनाई है. शरत चंद्र, अनुराग रेड्डी और इस फिल्म की पूरी नौजवान टीम को खूब बधाई. आपने काबिल लोगों को मौका दिया, इस बात पर गर्व है.''
महेश बाबू के इस ट्वीट के जवाब में चाय बिस्किट फिल्म्स के शरत चंद्र ने लिखा-
''बहुत-बहुत शुक्रिया सर. हम बहुत खुश और शुक्रगुज़ार हैं कि आपने हमारी फिल्म देखी और पसंद की. हम अगले महीने सुमंत प्रभास के साथ अपनी नई फिल्म प्लान करने जा रहे हैं. हमारे लिए ये बड़े कमाल और गौरव की बात होगी, अगर आपकी कंपनी GBM एंटरटेनमेंट इसे प्रोड्यूस करे. साथ में काम करना मज़ेदार रहेगा. एकदम नेक्स्ट लेवल.''
इसके जवाब में महेश बाबू ने लिखा-
''डन रहा, शरत चंद्र! GBM एंटरटेनमेंट के लिए ऐसे नौजवान और काबिल लोगों के साथ काम करने से ज़्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है.''
मतलब कुछ लड़कों ने अपनी अगली फिल्म के लिए प्रोड्यूसर ट्विटर पर ही ढूंढ लिया. वाकई ये लोग काफी इनोवेटिव और मज़ेदार तरीके से काम कर रहे हैं. खैर, महेश बाबू इन दिनों #SSMB 28 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म को त्रिविक्रम डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले ये दोनों लोग 'जिगर कलेजा' और 'अथाडु' जैसी सफल फिल्मों पर काम कर चुके हैं. ये फिल्म 13 जनवरी, 2024 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसके बाद महेश बाबू, एस.एस राजामौली के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
वीडियो: SSMB29, महेश बाबू और SS राजामौली की पहली पैन वर्ल्ड फिल्म होगी, समझिए क्या होता है पैन वर्ल्ड