The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mahesh Babu SS Rajamouli SSMB29 official title finalised, to be unveiled by James Cameron

राजामौली-महेश बाबू की SSMB29 के टाइटल से पूरी कहानी पता चली!

'अवतार' वाले जेम्स कैमरन, राजामौली की फिल्म को लॉन्च करने के लिए इंडिया आ रहे हैं.

Advertisement
ss rajamouli, mahesh babu, varanasi, ssmb29,
फिल्म में महेश बाबू-प्रियंका का एक हाई-एनर्जी डांस सीक्वेंस भी होगा.
pic
शुभांजल
9 अक्तूबर 2025 (Published: 01:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli और Mahesh Babu की फिल्म को लंबे समय से SSMB29 नाम से ही जाना जा रहा है. ये एक फ्यूचरिस्टिक मूवी है, जिसकी शूटिंग भारत के अलग-अलग हिस्सों और अफ्रीकी देशों में हो रही है. फिल्म में वाराणसी भी एक बड़ा फैक्टर होगा. यही इम्पैक्ट इसके ऑफिशियल टाइटल में भी नज़र आ रहा है.

गल्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स इस फिल्म को 'वाराणसी' नाम देने पर विचार कर रहे हैं. नवंबर में वो इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर देंगे. इससे ये बात और क्लियर हो जाती है कि फिल्म का मेजर प्लॉट इसी शहर के इर्द-गिर्द होगा.

इस बात को और हवा तब मिली, जब कुछ समय पहले राजामौली ने हैदराबाद में एक भव्य सेट बनवाया था. करीब 50 करोड़ की लागत से बने इस सेट के जरिए उन्होंने वाराणसी शहर को रीक्रिएट किया है. पहले वो रियल लोकेशन पर ही इसकी शूटिंग करना चाहते थे. मगर वाराणसी के भीड़-भड़क्के को देख ऐसा कर पाना संभव नहीं था. चूंकि इस सीक्वेंस में एक्शन की भरमार होगी, इसलिए राजामौली ने रामोजी फिल्म सिटी में ही इसका सेट बनवाना ठीक समझा था.

ऐसे में इंटरनेट पर ये संभावना जताई जा रही है कि मेकर्स इस फिल्म को 'वाराणसी' नाम ही देंगे. हालांकि ये बात फिलहाल अपने शुरुआती चरण में है. इसलिए जब तक मेकर्स अपनी तरफ से कोई औपचारिक घोषणा नहीं कर देते, फैन्स को थोड़ा और इंतज़ार करना होगा.

बता दें कि 16 नवंबर को इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरन 'अवतार: फायर एंड ऐश' के प्रमोशन के लिए नवंबर में भारत आ रहे हैं. खबर है कि राजामौली उनके हाथों ही SSMB29 का फर्स्ट लुक रिलीज़ करवाएंगे.

फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था. तेलुगु चित्रालु के मुताबिक, फिल्म में दोनों का एक हाई-एनर्जी डांस सीक्वेंस भी होगा. मगर ये टिपिकल फिल्मी डांस की जगह एक लोक नृत्य होने वाला है. इसके ट्रायल शूट और कॉन्सेप्ट पर काम पूरा हो चुका है. डांस डायरेक्टर राजू सुंदरम के डायरेक्शन में जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.

वीडियो: एसएस राजमौली की SSMB29 में धाकड़ स्टंट करते नजर आएंगे महेश बाबू

Advertisement

Advertisement

()