The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mahesh Babu-Rajamouli SSMB 29 to Release in 120 Countries, Set to Break Avatar and Avengers Records

महेश बाबू-राजामौली की SSMB 29 तोड़ेगी 'अवतार' और 'एवेंजर्स' का ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारत में सबसे बड़ी रिलीज का रिकॉर्ड शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन के नाम है.

Advertisement
mahesh babu, ss rajamouli, globetrotter,
SSMB 29 के अफ्रीका शेड्यूल का 95 परसेंट हिस्सा केन्या में ही शूट हुआ है.
pic
शुभांजल
3 सितंबर 2025 (Updated: 3 सितंबर 2025, 03:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mahesh Babu और SS Rajamouli अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB 29 को लेकर मार्केट में भयंकर बज़ है. इस फिल्म के साथ ये लोग वो करने जा रहे हैं, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ. वो इसे भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ग्लोबल रिलीज देने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए फिल्म को दुनियाभर की 20 से अधिक भाषाओं में डब किया जाएगा. ताकि इसे 120 देशों में रिलीज किया जा सके. 

SSMB 29 एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म बताई जा रही है, जो 'इंडियाना जोन्स' के तर्ज पर बनाई जा रही है. इसमें महेश बाबू के किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित होगा. इसमें घने जंगल दिखने वाले हैं और उन जंगलों में डायनासोर्स भी. इसके जंगल वाले हिस्सों को शूट करने के लिए राजामौली अपने दल-बल के साथ केन्या में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने केन्या के कई हिस्सों को कवर किया, जिसमें उन्हें लोकल प्रशासन का भी पूरा साथ मिला.

हाल ही में राजामौली और केन्या के मुख्य कैबिनेट सेक्रेटरी मुसालिया मुदावादी ने मुलाकात की. इस मुलाकात की जानकारी खुद मुसालिया ने ही दी है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने राजामौली की खूब तारीफ की. साथ ही औपचारिक रूप से ये भी बताया कि मेकर्स इस फिल्म को 120 देशों में रिलीज करने वाले हैं. मुदावादी लिखते हैं,

"मसाई मारा के खुले मैदानों से लेकर खूबसूरत नाइवाशा, कठोर समबुरु और आइकॉनिक अंबोसेली तक- केन्या के इन शानदार नजारों को अब एशिया के सबसे बड़े फिल्म प्रोडक्शन का हिस्सा बनाया जा रहा है. ये फिल्म 120 से अधिक देशों में रिलीज होने वाली है. इससे दुनियाभर में एक अरब से ज़्यादा दर्शकों तक इस फिल्म के पहुंचने की उम्मीद है."

संदर्भ के लिए बता दें कि 'एवेंजर्स: एंडगेम' को 60 से अधिक देशों में रिलीज किया गया था. 'अवतार' 106 से ज़्यादा देशों में रिलीज़ हुई. खुद राजामौली की 'बाहुबली 2' भी 65 देशों में ही रिलीज हुई थी. भारतीय फिल्मों में सबसे बड़ी रिलीज की बात करें, तो शाहरुख की 'पठान', सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' और ऋतिक की 'विक्रम वेदा' सबसे आगे हैं. ये तीनों फिल्में तकरीबन 100 देशों में रिलीज़ हुई की गई थीं.

मुसालिया ने बताया कि फिल्म के अफ्रीकी शेड्यूल का 95 परसेंट हिस्सा केन्या में ही शूट हुआ है. इससे बाकी दुनिया केन्या की खूबसूरती से परिचित होगी. लोकल प्रशासन इस फिल्म को इतना सपोर्ट इसलिए भी दे रही है ताकि इसकी रिलीज के बाद केन्या टूरिज्म में बढ़ोतरी हो. खैर, मेकर्स ने केन्या में अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और अब वो भारत लौटकर इसका बाकी बचे हुए हिस्से फिल्माएंगे. इस फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. पिछले दिनों इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया था. इसमें महेश बाबू का चेहरा नज़र नहीं आ रहा था. राजामौली ने अनाउंस किया कि इस फिल्म से जुड़ा एक एसेट नवंबर 2025 में रिलीज़ किया जाएगा. इससे दर्शकों को SSMB 29 के स्केल, माहौल और डेप्थ का अंदाज़ा लगेगा. फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.

वीडियो: एसएस राजमौली की SSMB29 में धाकड़ स्टंट करते नजर आएंगे महेश बाबू

Advertisement