The Lallantop
Advertisement

महेश बाबू की फिल्म री-रिलीज़ हुई, थिएटर में असली सांप लेकर पहुंच गया फैन

महेश बाबू की फिल्म 'खलेजा' 30 मई को री-रिलीज़ हुई है. जिसे देखने एक शख्स असली का सांप लेकर पहुंच गया.

Advertisement
mahesh babu
महेश बाबू का एक सीन री-क्रिएट करने के लिए थिएटर में सांप उठा लाया शख्स.
pic
मेघना
31 मई 2025 (Updated: 31 मई 2025, 12:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज कल इंडस्ट्री में री-रिलीज़ का फैशन चल रहा है. लोग पुरानी फिल्मों को थिएटर्स में उतार रहे हैं. इसी फैशन में अब Mahesh Babu की साल 2010 में आई फिल्म Khaleja को री-रिलीज़ किया गया है. 30 मई को ये फिल्म देश के कुछ चुनिंदा थिएटर्स में रिलीज़ हुई. मगर कमाल की बात ये है कि इस फिल्म को देखने एक फैन असली का सांप लेकर थिएटर में पहुंच गया.

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज़ तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. ये वीडियोज़ थिएटर के अंदर के हैं. जहां लोग Khaleja के गाने पर नाच रहे हैं, हूंटिंग कर रहे हैं. एक वीडियो में दिख रहा है कि एक फैन एक असली सांप को हाथ में लेकर महेश बाबू वाले सीन को री-क्रिएट करने की कोशिश कर रहा है. पहले आप ये वीडियोज़ देखिए,

दरअसल, 'खलेजा' में एक सीन है. जब महेश बाबू का किरदार रेगिस्तान में सांप के साथ घूमता है. ये फिल्म का सबसे पॉपुलर सीन है. अब इसी सीन को ट्रीब्यूट देने के लिए फैन्स इतने दीवाने हो गए कि वो असली का सांप लेकर थिएटर में पहुंच गए. पहले तो लोगों को लगा कि वो नकली सांप है. या सांप जैसे आकार का खिलौना है. मगर जब सांप अपने आप हिलने लगा तो लोग घबरा गए और उन्होंने स्टाफ में शिकायत कर दी.

इस घटना की वजह से विजयवाड़ा थिएटर में पैनिक का माहौल हो गया. कुछ लोगों ने इस सांप का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में सांप को लेकर आए फैन ने अपने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ है. बाद में थिएटर स्टाफ ने सिचुएशन कंट्रोल की. हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं हो पाया कि वो सांप ज़हरीला था या नहीं. मगर थिएटर में बैठी जनता के बीच इससे खलबली ज़रूर मच गई थी.

वैसे, 'खलेजा' फिल्म की बात करें तो ये एक तेलुगु एक्शन फिल्म है. जिसमें महेश बाबू एक टैक्सी ड्राइवर के रोल में हैं. मूवी को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अनुष्का शेट्टी, प्रकाश राज और राव रमेश जैसे एक्टर्स नज़र आए हैं. फिलहाल महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो राजामौली के साथ एक बिग बजट जंगल एडवेंचर फिल्म बना रहे हैं. जिसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा नज़र आएंगी. 

वीडियो: एसएस राजामौली की SSMB 29 में महेश बाबू का रोल पता चल गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement