महेश बाबू-राजामौली की SSMB29 कब रिलीज़ होगी, पता चल गया...
धांसू एक्शन के साथ महेश बाबू का धमाकेदार डांस नंबर भी होगा SSMB29 में.

Mahesh Babu और SS Rajamouli की फिल्म SSMB29 कब रिलीज़ होगी? Shahid Kapoor और Vishal Bhardwaj की अगली फिल्म का टाइटल क्या है? Alia Bhatt के साथ कैसे हुआ 77 लाख रुपये का फ्रॉड? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :
# महेश-राजामौली की SSMB29 की रिलीज़ डेट आई
महेश बाबू और SS राजामौली की फिल्म SSMB29 के कुछ नए अपडेट हैं. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में महेश बाबू का एक ज़बरदस्त डांस नंबर रहेगा. फिल्म 'गुंटूर कारम' के सॉन्ग 'कुर्ची मदातापेट्टी' के महापॉपुलर होने के बाद महेश बाबू के फैन्स उन्हें एक बार फिर थिरकते देखने के लिए एक्साइटेड हैं. ख़बरें ये भी हैं कि फिल्म अगले साल 27 मार्च को रिलीज़ होगी. हालांकि मेकर्स की तरफ़ से अब तक रिलीज़ डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है.
# शाहिद-विशाल की फिल्म का नाम होगा 'रोमियो'
शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी स्टारर विशाल भारद्वाज की फिल्म का टाइटल फाइनल हो गया है. पहले इस फिल्म को 'अर्जुन उस्तरा' नाम से बनाया जाना था. मगर अब फिल्म का टाइटल 'रोमियो' रखा गया. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. मगर ये पूरा एक्शन एक अंडरवर्ल्ड गैंग्स्टर की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द रचा गया है. इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी नज़र आएंगे.
# आलिया भट्ट के साथ 77 लाख रुपये का फ्रॉड
आलिया भट्ट की पर्सनल असिस्टेंट रह चुकी वेदिका प्रकाश शेट्टी को गिरफ्तार किया गया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया का आरोप है कि वेदिका ने उनके साथ 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. आलिया की मां और एक्टर सोनी राज़दान ने 23 जनवरी को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके मुताबिक वेदिका ने फर्जी बिल बनाकर उन पर आलिया के सिग्नेचर ले लिए और पैसे गायब कर दिए. रिपोर्ट के तकरीबन चार महीने बाद पुलिस ने वेदिका को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया.
# मधुर भंडारकर ने शुरू की 'द वाइव्स' की शूटिंग
मधुर भंडारकर ने अपनी अगली फिल्म 'द वाइव्स' की शूटिंग शुरू कर दी है. बॉलीवुड स्टार वाइव्स की जिंदगी के अलग-अलग पहलू दिखाने वाली इस फिल्म में मौनी रॉय और सोनाली कुलकर्णी, राहुल भट्ट और अर्जन बाजवा भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे. भंडारकर इसे इसी साल रिलीज़ करना चाहते हैं.
# 'ड्यून: चैप्टर 3 की शूटिंग शुरू
'ड्यून' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म का टाइटल फाइनल हो गया है. ये 'ड्यून : चैप्टर 3' नाम से बनेगी. वैरायटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के कई ज़रूरी सीक्वेंस IMAX पर शूट होंगे. यानी अब क्रिस्टोफर नोलन की 'ओडिसी' पहली और इकलौती फिल्म है, जो पूरी तरह IMAX में शूट होगी. 'ड्यून : चैप्टर 3' को डेनी विलनव डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 16 दिसंबर, 2026 को रिलीज़ होगी.
# मोहित सूरी की 'सैयारा' का ट्रेलर आया
डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर आ गया है. इस फिल्म से दो नए एक्टर्स अनीत पड्डा और अहान पांडे डेब्यू करने जा रहे हैं. अहान, अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं और वो इस फिल्म में सिंगर कृष कपूर का किरदार निभा रहे हैं. अनीत का कैरेक्टर एक सॉन्ग राइटर का है. यशराज फिल्म्स के तले बने ये फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: राजामौली की SSMB 29 फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है