The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mahavatar vs Brahmastra at box office in 2026 Vicky kaushal and Ranbir kapoor films to clash again

बॉक्स ऑफिस पर फिर भिड़ेंगे विकी कौशल और रणबीर कपूर?

फिलहाल रणबीर 'लव एंड वॉर' की शूटिंग कर रहे हैं, और उसके बाद 'रामायण 2' और 'एनिमल पार्क' की शूटिंग में जुटेंगे.

Advertisement
ranbir kapoor
'महावतार' में विकी कौशल, चिरंजीवी परशुराम का किरदार निभाने वाले हैं
pic
गरिमा बुधानी
14 नवंबर 2024 (Published: 06:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bobby Deol नहीं Karthi होंगे Kanguva 2 के विलेन, Rajinikanth की Coolie की रिलीज़ डेट आई. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

# 'सोनू के टीटू...' के सीक्वल पर काम शुरू

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि कार्तिक ने फिल्म के लिए हां कह दिया है. अब मेकर्स फिल्म की कास्टिंग में जुट गए हैं.

# रिपब्लिक डे पर रिलीज़ होगी अक्षय की 'स्काईफोर्स'

अक्षय कुमार की 'स्काईफोर्स' 2025 के रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज़ होगी. फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान लीड रोल में हैं. वीर पहाड़िया और निमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केलवानी ने मिलकर डायरेक्ट किया है.

# बॉबी नहीं कार्ति होंगे 'कंगुवा 2' के विलेन!

सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. बॉबी देओल फिल्म के विलेन हैं. फिल्म में कार्ति ने भी कैमियो किया है और फिल्म के अंत में इसके सीक्वल को भी टीज़ किया गया. उससे साफ हो गया कि 'कंगुवा 2' में सूर्या और कार्ति के किरदार आपस में भिड़ने वाले हैं.

# रजनीकांत की 'कुली' की रिलीज़ डेट आई

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को 1 मई,2025 को रिलीज़ करने का प्लान कर रहे हैं. फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेन्द्र और श्रुति हासन भी फिल्म में अहम रोल्स में नज़र आएंगे. खबरें हैं कि आमिर खान भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं.

# बॉक्स ऑफिस पर फिर भिड़ेंगे विकी-रणबीर?

अमर कौशिक की अगली फिल्म 'महावतार' में विकी कौशल, चिरंजीवी परशुराम का किरदार निभाने वाले हैं. मेकर्स इस फिल्म को 2026 के क्रिसमस पर रिलीज़ करने का प्लान कर रहे हैं. खबर है कि रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र 2' को भी 2026 के दिसंबर में रिलीज़ करने की तैयारी है. अगर ऐसा होता है तो विकी कौशल और रणबीर कपूर बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से भिड़ेंगे. हालांकि ऐसा मुश्किल ही लगता है क्योंकि फिलहाल रणबीर 'लव एंड वॉर' की शूटिंग कर रहे हैं, और उसके बाद 'रामायण 2' और 'एनिमल पार्क' की शूटिंग में जुटेंगे. रणबीर अभी 'रामायण' की शूटिंग करेंगे. फिर आएगा 'धूम 4' और राजकुमार हीरानी की फिल्म का नंबर. उसके बाद कहीं जाकर रणबीर 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम करेंगे.

# IFFI में प्रीमियर होगी 'हिसाब बराबर'

आर. माधवन और नील नितिन मुकेश की फिल्म 'हिसाब बराबर' 26 नवंबर को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाई जाएगी. ये फिल्म करप्शन के खिलाफ लड़ाई की कहानी है. फिल्म को अश्विनी धीर ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: 'पुष्पा 2' से क्लैश बचाने के चक्कर में बुरा फंसे 'छावा' मेकर्स, जानिए फिर क्या हुआ?

Advertisement