'महावतार नरसिम्हा' के दमदार कलेक्शन ने 'सैयारा' की रफ्तार धीमी कर दी!
'महावतार नरसिम्हा' की कमाई में सबसे बड़ा योगदान हिन्दी और तेलुगु ऑडियंस का है.

Hombale Films की Mahavatar Narsimha बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज पैकेज बनकर उभरी है. धीमी शुरुआत मिलने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा कलेक्शन किया है. रिलीज के छठे दिन फिल्म ने लगभग 7.7 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म का डॉमेस्टिक कलेक्शन 37.25 करोड़ के पार जा पहुंचा है. ये किसी भी एनिमेशन फिल्म के लिहाज से एक रिकॉर्डतोड़ कमाई है.
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक अश्विन कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. रिलीज के पहले बुधवार को इसने 7.7 करोड़ का कलेक्शन किया था. खास बात ये है कि ये आंकड़ा फिल्म के शुक्रवार, शनिवार और सोमवार कलेक्शन से भी ज्यादा है. 'महावतार नरसिम्हा' ने अपने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ की कमाई की थी. होम्बाले जैसा प्रोडक्शन हाउस, जिसने KGF, ‘सलार’ और ‘कांतारा’ बनाई है, उसके लिहाज से ये एक छोटा आंकड़ा है. मगर बाद में फिल्म की वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी ने इसे इतना फायदा पहुंचाया कि ये रुकने का नाम नहीं ले रही.
शनिवार को फिल्म ने 4.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसने सबसे ज्यादा पैसे रविवार को छापे. उस दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ. आमतौर पर सोमवार को फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन लोगों के ऑफिस और स्कूल-कॉलेज वगैरह खुल जाते हैं. बावजूद इसके फिल्म ने उस दिन 6 करोड़ की कमाई कर डाली. बुधवार को इसकी कमाई फिर बढ़ी और फिल्म ने 7.7 करोड़ रुपये छाप लिए. कुलमिलाकर इस फिल्म ने मात्र 6 दिनों में 37.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ऐसा करके ये भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे अधिक कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म बन गई है.
'महावतार नरसिम्हा' की कमाई में सबसे बड़ा योगदान हिन्दी और तेलुगु ऑडियंस का है. हिन्दी दर्शकों से इसने 26.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं तेलुगु वर्ज़न से फिल्म के खाते में 9.32 करोड़ रुपये आए हैं. हालांकि फिल्म के कन्नड़ा, तमिल और मलयालम वर्ज़न मिलकर भी केवल 2 करोड़ की ही कमाई कर सके हैं. बता दें कि ओपनिंग डे पर फिल्म को केवल 800 स्क्रीन ही दिए गए थे. मगर बढ़ती डिमांड के चलते मात्र 2 दिनों में इसके स्क्रीन बढ़कर 2000 पर पहुंच गए. इसकी मांग ने 'सैयारा' के एकतरफा डॉमिनेशन को भी थोड़ा धीमा कर दिया. 30 जुलाई यानी बीते बुधवार को 'महावतार नरसिम्हा' ने अपनी सबसे ज्यादा कमाई दर्ज की. वहीं ये 'सैयारा' का सबसे कमजोर दिन साबित हुआ. मोहित सूरी की फिल्म ने इस दिन 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की.
वीडियो: 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' की वजह से अजय की 'सन ऑफ सरदार 2' को सिनेमाघर नहीं दे रहे हैं स्क्रीन