The Lallantop
Advertisement

कुंभ में मोनालिसा की माला तो नहीं बिकी मगर करियर बन गया!

Prayagraj Mahakumbh 2025 से रातों-रात चर्चा में आईं माला बेचने वाली Monalisa बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

Advertisement
mahakumbh 2025, monalisa
मोनालिसा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वायरल होने से पहले उनकी मालाएं नहीं बिकती थीं.
pic
मेघना
30 जनवरी 2025 (Published: 11:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prayagraj में चल रहे Mahakumbh 2025 से कुछ दिनों पहले एक तस्वीर वायरल हुई. ये एक माला बेचने वाली महिला की तस्वीर थी. उनका नाम मोनालिसा है. इस फोटो के सामने आने के बाद रातों-रात वो वायरल हो गईं. उनकी आंखों की खूबसूरती की हर जगह चर्चा होने लगी. लोगों ने उनका इंटरव्यू करना शुरू कर दिया. अब खबर है कि मोनालिसा पर बॉलीवुड वालों की भी नज़रें पड़ गई हैं. तभी तो उन्हें उनकी पहली हिंदी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है. माला बेचकर गुज़ारा करने वाली मोनालिसा अब अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक जाने-माने राइटर और डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है. फिल्म का नाम होगा 'डायरी ऑफ मणिपुर'. जिसमें मणिपुर में हुई खौफनाक घटना को दिखाया जाएगा. मोनालिसा फिल्म में बहुत ज़रूरी रोल निभाने वाली हैं. रिपोर्ट्स हैं कि डायरेक्टर ने मध्य प्रदेश के खरगोन स्थित महेश्वर में मोनालिसा के घर जाकर उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन किया. उन्होंने मोनालिसा के साथ तस्वीर भी साझा की. मनोलिसा ने उनसे वादा किया है कि वो अपने रोल के लिए बहुत मेहनत करेंगी.

सनोज मिश्रा का एक इंटरव्यू भी सामने आया है.जिसमें वो बता रहे हैं कि मोनालिसा के परिवार वालों से भी वो मिले. उन्होंने बताया,

''मैं मोनालिसा को मूवी में अच्छे से प्रेजेंट करूंगा. इसका भविष्य मुझे फिल्मों में ही बनाना है. मैं उनके परिवार वालों से मिला, सभी भोले लोग हैं. मोनालिसा खूब मेहनत करने के लिए तैयार हैं. अभी बच्ची हैं इन्हें तैयार करना हमारी ज़िम्मेदारी है.''

20 करोड़ की फिल्म

खबर है कि फिल्म में मोनालिसा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल निभाने वाली हैं. मूवी का बजट करीब 20 करोड़ रुपये का होगा. ये जल्द ही फ्लोर पर आएगी और इसी साल अक्तूबर में इसे रिलीज़ भी किया जा सकता है. सनोज मिश्रा की बात करें तो वो इससे पहले 'राम जन्मभूमि', 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' और 'काशी टू कश्मीर' जैसी फिल्में बनाई हैं. मोनालिसा की बात करें तो वो महाकुंभ में रोज़ी-रोटी की तलाश में आई थीं. फिर इतनी वायरल हो गईं कि उन पर कई भोजपुरी गाने भी बन चुके हैं.

अब देखना होगा उनकी पहली फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 

वीडियो: महाकुंभ जाना है तो इन बातों का ध्यान रखें

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement