The Lallantop
Advertisement

'लुका छुपी 2' और 'ब्रह्मास्त्र 2' पर शुरू हुआ काम

2026 के सेकेंड हाफ में फिल्म की कास्टिंग शुरू की जाएगी.

Advertisement
luka chupi
'ब्रह्मास्त्र 2' की स्क्रिप्ट पर भी काम शुरू हो गया है.
pic
गरिमा बुधानी
6 मई 2025 (Published: 08:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Met Gala Kiara ने पहना स्पेशल आउटफिट, Ranbir Kapoor ने Ramayana पर लिया बड़ा फैसला, Luka Chuppi 2, 'Brahmastra 2 पर काम शुरू. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

#  मेट गाला में कियारा ने पहना स्पेशल आउटफिट!

मेट गाला में इस बार कियारा आडवाणी भी पहुंची.  कियारा प्रेग्नेंट हैं और इसी बात को ध्यान में रखकर इंडियन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता ने उनका आउटफिट डिज़ाइन किया था. उन्होंने ब्लैक कलर का गाउन पहना था. जिसमें दो गोल्डन हार्ट बने थे. एक मां के लिए और दूसरा बच्चे के लिए और दोनों हार्ट एक चेन से जुड़े हुए थे, जो अम्बिलिकल कॉर्ड का रिप्रेज़ेन्टेशन है.

# रणबीर कपूर ने रामायण पर लिया ये बड़ा फैसला

कुछ समय पहले खबर आई थी कि मुंबई में हुई WAVE समित में रणबीर कपूर की 'रामायण' का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. लेकिन अब इसे आगे खिसका दिया गया है. ऐसा रणबीर कपूर के कहने पर किया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने बताया, पहलगाम में हुए अटैक के बाद टीज़र लॉन्च को को टाल दिया गया. अब ये टीज़र कब रिलीज़ होगा, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म का टीज़र 2 मिनट 36 सेकंड लंबा है. CBFC ने इसके 3 D वर्जन को U सर्टिफिकेट दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो 'रामायण' की क्वालिटी देखकर अचंभित हैं.

# सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' की रिलीज़ आगे खिसकी

सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली की फिल्म 'केसरी वीर' की रिलीज़ डेट आगे खिसक गई है. अब ये 23 मई को सिनेमाघरों में आएगी. पहले ये16 मई को रिलीज़ होने वाली थी. फिल्म को प्रिंस धीमन ने डायरेक्ट किया है.

# अनुपम खेर की 'तन्वी' में GOT वाले इयान ग्लेन

अनुपम खेर 'तन्वी: द ग्रेट' के साथ डायरेक्शन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में शुभांगी दत्त लीड रोल में हैं. अब मेकर्स ने फिल्म से एक और पोस्टर रिलीज़ किया है, जिसमें बताया गया है कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' वाले एक्टर इयान ग्लेन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. वो फिल्म में अहम रोल निभाते निभाएंगे.

# 'ओ साथी रे' के आखिरी शेड्यूल का शूट शुरू

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इम्तियाज अली की नेटफ्लिक्स सीरीज 'ओ साथी रे' के आखिरी शेड्यूल का शूट शुरू हो गया है. ये शूट मसूरी में आज यानी 6 मई से शुरू होगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म का 80 परसेंट हिस्सा शूट मुंबई में शूट हो गया है. ये एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज़ है. इसे आरिफ अली ने डायरेक्ट किया है.

# 'लुका छुपी 2', 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम शुरू

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दिनेश विजन और लक्ष्मण उतेकर 2019 में आई हिट फिल्म 'लुका छुपी' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. 2026 के सेकेंड हाफ में फिल्म की कास्टिंग शुरू की जाएगी. इसके अलावा रिपोर्ट में 'ब्रह्मास्त्र 2' पर भी अपडेट दिया है. बताया है इसकी भी स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर कपूर-नितेश तिवारी की 'रामायण' के बाद यश, प्रभास को पछाड़ सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार बन पाएंगे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement