The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Lokesh Kangaraj to replace Aamir Khan with Allu Arjun in Superhero film

सुपरहीरो फिल्म से आमिर का पत्ता कटा! अब लीड में अल्लू अर्जुन होंगे

लोकेश और आमिर लंबे समय से इस फिल्म पर काम कर रहे थे. लेकिन फिर मामला बिगड़ गया.

Advertisement
suriya, allu arjun, aamir khan, irumbu kai mayavi,
फिल्म के टाइटल 'इरुम्बु काई मायावी' का मतलब भी 'लोहे के हाथ वाला जादूगर' होता है.
pic
शुभांजल
3 दिसंबर 2025 (Published: 04:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Lokesh Kanagaraj ओरिजिनली अब तक तमिल फिल्में डायरेक्ट करते आए हैं. मगर जल्द ही वो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर सकते हैं. खबर है कि ये एक सुपरहीरो फिल्म होगी, जिसके लिए उन्होंने Allu Arjun को अप्रोच किया है. संभावना जताई जा रही है कि ये वही मूवी है जिसमें पहले Suriya और Aamir Khan लीड रोल प्ले करने वाले थे.

लोकेश की लेटेस्ट रिलीज़ 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया है. मगर जनता से इसे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. फिल्म में आमिर का कैमियो भी था. दावा किया गया कि लोग इसमें उनका बिल्कुल अनोखा अवतार देखेंगे. मगर फिल्म देखने वाले इस पर एकमत हुए कि आमिर को इस किरदार में पूरी तरह से वेस्ट ही किया गया है. देर-सवेर इसका असर उस सुपरहीरो फिल्म पर भी पड़ा, जो आमिर और लोकेश साथ में बनाने वाले थे. पता चला कि आमिर ने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया है. और अब खबर है कि लोकेश यही कहानी लेकर अर्जुन के पास पहुंचे हैं.

'इरुम्बु काई मायावी' नाम की ये मूवी लोकेश का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वो लंबे समय से इस पर काम कर रहे हैं. शुरुआत में सूर्या को इसमें कास्ट करना चाहते थे. लंबे समय तक उनके बीच खूब चर्चा भी चलती रही. मगर फिर अचानक आमिर इस फिल्म का हिस्सा बने और अब उनके जाने के बाद लोकेश, अर्जुन के पास पहुंचे हैं. टाइम्स नाऊ के मुताबिक अर्जुन इसकी कहानी से काफ़ी इंप्रेस हुए हैं. मगर उन्होंने इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया क्योंकि वो इस वक्त एटली की AA22xA6 में बिजी हैं. 

जहां तक 'इरुम्बु काई मायावी' की बात है, इसकी कहानी DC कॉमिक्स की 'द स्टील क्लॉ' से प्रेरित है. 1960s में पब्लिश हुई इस कॉमिक बुक में एक ऐसे शख्स को दिखाया गया, जो एक लैब एक्सिडेंट में अपना दायां हाथ खो बैठता है. इसके बाद ऑपरेशन के ज़रिए उसे स्टील का नया हाथ दिया जाता है. एक अन्य टेस्टिंग के दौरान उसे अनजाने में एक सुपरपावर मिल जाती है. इसके ज़रिए उसमें कुछ देर के लिए हवा में गायब होने की क्षमता पैदा हो जाती है. मगर इस दौरान उसका हाथ जस-का-तस दिखता ही रहता है. अपनी इस ताकत का इस्तेमाल वो चोरी-चकारी के लिए करता है. चर्चा है कि लोकेश की फिल्म इसी कहानी से प्रेरित है. 'इरुम्बु काई मायावी' का मतलब भी 'लोहे के हाथ वाला जादूगर' होता है.   

वीडियो: शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन साथ में काम करेंगे, प्रशांत नील की इस पैन-इंडिया फिल्म में दिखेगी जोड़ी!

Advertisement

Advertisement

()