The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kunal Kamra Roasted by Onkar Yadav on Brocode Roast Show hosted by Ashish Solanki

नेताओं को रोस्ट करने वाले कुणाल कामरा को नए कॉमेडियन ने उनके सामने ही बुरी तरह धो डाला

आशीष सोलंकी और ओंकार यादव ने कुणाल कामरा के पॉलिटिकल जोक्स पर उन्हें तगड़ा रोस्ट किया है.

Advertisement
Onkar Yadav, Kunal Kamra
ओंकार यादव ने कुणाल कामरा को तगड़ा रोस्ट किया.
pic
अंकिता जोशी
21 मई 2025 (Updated: 21 मई 2025, 07:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्टैंडअप कॉमिक Kunal Kamra एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मगर इस बार किसी ट्वीट या विवादित बयानबाज़ी के चलते नहीं. बल्कि इस बार वो खुद रोस्ट कर दिए गए हैं. Ashish Solanki के रोस्ट शो का दूसरा सीज़न आया है. इस शो के दूसरे सीज़न के दूसरे एपिसोड में Kunal Kamra मेहमान बनकर आए. जिन्हें बाकी कॉमेडियंस रोस्ट कर रहे थे. इसमें Onkar Yadav नाम के उभरते हुए कॉमिक का नाम भी शामिल है. ओंकार ने Kanhaiya Kumar के लिए कैम्पेनिंग करने के लिए कुणाल को मजदूरों के साथ घूमने वाला ठेकेदार तक कह दिया. और बहुत कुछ कहा ओंकार यादव ने. आइए बताते हैं. 

दरअसल, ये सब हुआ आशीष सोलंकी के यूट्यूब शो ब्रोकोड रोस्ट पर. इसमें अलग-अलग कॉमेडियंस को इन्वाइट किया जाता है. फिर कॉमियंस का एक पैनल एक-एक करके उन्हें रोस्ट करता है. इस बार कुणाल कामरा शो में गेस्ट के तौर पर बुलाए गए. वहां मौजूद 6-7 कॉमेडियंस ने कुणाल कामरा को रोस्ट किया. कामरा का परिचय देते हुए आशीष सोलंकी ने उन्हें मनहूस और पियक्कड़ कहा. बतौर गेस्ट कामरा को स्टेज पर बुलाकर आशीष ने कहा - 

“मैं इन्हें मनहूस नहीं कह रहा हूं, लेकिन इससे पहले ये लेटेंट (इंडियाज़ गॉट लेटेंट) को सपोर्ट करने गए थे. पता नहीं आज क्या होगा! ये स्टेज पर आग लगाते हैं और इनके चाहने वाले ऑडिटोरियम में.”

फिर ओंकार यादव माइक पर आए और उन्होंने कामरा को तगड़ा रोस्ट किया. ओंकार ने कहा -

“कामरा करने गया था कन्हैया को सपोर्ट. CPIM एक पार्टी थी. उससे कन्हैया लड़ रहा था. कामरा बिहार गया. CPIM वाले दुखी हो गए. क्योंकि उन्होंने पहली बार अपनी टीम में मोटा देखा था. लोग कन्विंस ही नहीं हो पा रहे हैं. लोग कह रहे हैं मज़दूरों के साथ ठेकेदार आ गया. ट्रस्ट कैसे करें? लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है.”

कुणाल कामरा के राजनीतिक झुकाव पर ओंकार ने कहा -

"कामरा सुनता सबकी है, करता कांग्रेस की है."

कामरा के पॉलिटिकल जोक्स पर भी ओंकार यादव ने उन्हें रोस्ट किया. कहा -

कामरा बहुत सालों से पॉलिटिकल कॉमेडी कर रहा है. और आज तक एक भी बंदा कन्वर्ट नहीं हुआ है. स्लीपर सेल भी इससे ज़्यादा एक्टिव होते हैं भाई. कोई फायदा नहीं हो रहा है. और एक जागरूक नागरिक होने के नाते मैं नहीं चाहता ये हमारी टीम में हो.

इसके बाद ओंकार यादव ने डायस के नीचे से कमल का फूल निकाला और कामरा को दिया. फूल थमाते हुए ओंकार ने कहा -

"अब इससे आप वो कर सकते हो. कन्हैया लव्स मी, कन्हैया लव्स मी नॉट."

इस शो में ओंकार यादव ने ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ को लेकर हुए विवाद का भी जिक्र किया. वो शो जिसमें रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना की टिप्पणियों ने उन्हें विवाद में डाल दिया था. यादव ने कहा -

“कामरा को लगता है लेटेंट बलराज का शो है. क्योंकि कश्मीरी पंडित तो इसे दिखते नहीं.”

यादव का इशारा समय रैना की तरफ था जो कश्मीरी पंडित हैं. कामरा के रोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर इसके रिएक्शन भी आए हैं. एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा -

"जब एक रोस्ट शो ने रियलिटी दिखाई."

एक और यूज़र ने लिखा -

“ओंकार यादव ने कुणाल कामरा को बुरी तरह रोस्ट किया. बाहर तो कामरा हंस रहा था, मगर अंदर रो रहा था. दर्द छिपाने में नाकामयाब रही उनकी मुस्कराहट.”

क्यों विवादों में आए कुणाल कामरा 
मार्च 2025 में कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ कहा था. इसके लिए उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी. कामरा ने ‘भोली सी सूरत’ गाने की तर्ज़ पर एक स्पूफ गाना गाया और उसमें ठाणे के एक नेता का ज़िक्र करते हुए शिंदे की शारीरिक बनावट पर टिप्पणी की. साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके समीकरण पर भी कमेंट किया. हालांकि, कुणाल ने क्लिप में शिंदे का नाम नहीं लिया था.

हम बता दें कि कुणाल कामरा ने 2019 और 2024 में कन्हैया कुमार की तरफ से शुरू की गई क्राउडफंडिंग ड्राइव में हिस्सा लिया था. कन्हैया उस समय पूर्वोत्तर दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. वो भारतीय जनता पार्टी के मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. कॉमेडी से इतर कुणाल एक टॉक शो भी होस्ट करते हैं, जिसका नाम है- ‘शट अप या कुणाल!’. 

वीडियो: संसद में आज: कुणाल कामरा के बयानों को लेकर संसद में सवाल? किसे जोकर और गांजा पीने वाला कहा गया?

Advertisement