The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान पर कुमार सानू का गाना वायरल! पूरी सच्चाई जान लीजिए

इस वायरल वीडियो में बज रहे गाने के बोल हैं- ''इमरान खान को आज़ाद कराएंगे, वजीर-ए-आज़म बनाएंगे, ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे, नया पाकिस्तान हम बनाएंगे.''

Advertisement
Kumar Sanu
कुमार सानू का ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है.
pic
मेघना
11 अगस्त 2024 (Published: 05:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Kumar Sanu नज़र आ रहे हैं. जो किसी कॉन्सर्ट में गाना गा रहे हैं. ये गाना पाकिस्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन में गाना गा रहे हैं. नए पाकिस्तान बनाने की बात कर रहे हैं. इस गाने के बोल हैं- ''इमरान खान को आज़ाद कराएंगे, वजीर-ए-आज़म बनाएंगे, ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे, नया पाकिस्तान हम बनाएंगे.'' वैसे ये वीडिया पूरी तरह से फेक है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कुमार सानू भी भड़क उठे. उन्होंने अपने इंस्टा पर पोस्ट किया और लिखा कि उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. कुमार ने अपने इंस्टा पर लिखा,

''मैं ये साफ करना चाहता हूं कि मैंने ऐसा कोई भी गाना नहीं गाया है. ना ही पाकिस्तान के लिए ना वहां के पूर्व पीएम के लिए. जो ऑडियो फेसबुक पर फैलाया जा रहा है वो मेरी आवाज़ नहीं है. इसे AI से जनरेट किया गया है. कुछ लोग मेरी छवि खराब करना चाहते हैं. इसलिए मैं अपने चाहने वालों को बताना चाहता हूं कि ये वीडियो पूरी तरह से गलत है.''

सानू ने आगे लिखा,

''ये तकनिकी का गलत इस्तेमाल है. मैं भारत की सरकार से निवेदन करूंगा की जल्द से जल्द ऐसे AI वीडियोज़ और डीपफेक पर एक्शन लें. प्लीज़ इस तरह की गलत इंफॉर्मेशन को फैलान से बचें.''

आज तक ने इस वीडियो का सच जाना. दरअसल ये वायरल वीडियो कुमार सानू के ब्रिस्बेन में हुए कॉन्सर्ट का है. जिसमें कुमार साथ खड़ी महिला के साथ गाना गा रहे हैं. ये वीडियो 05 मई 2024 का है. जो ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के ब्रिस्बेन शहर का है. कुमार इस वीडियो में 'बाज़ीगर' का टाइटल ट्रेक गा रहे है. इस वीडियो को कुमार सानू क्लासिक्स नाम के यू-ट्यूब पर शेयर भी किया गया है.

ख़ैर, कुमार सानू ही नहीं इससे पहले आलिया भट्ट, रश्मिका मदन्ना, कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेस भी डीप फेक का शिकार हो चुकी हैं. रश्मिका ने तो ट्वीट करके इसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी की थी. साथ ही कहा था कि ऐसे गलत और फेक वीडियोज़ को फैलाने से बचना चाहिए. 

वीडियो: कुमार सानू ने 90s के हिंदी गानों और नए बॉलीवुड म्यूजिक पर खुलकर बात की

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement